लखनऊ : पिटबुल लेने पहुंचा “बेटा” नगर निगम से खाली हाथ लौटा…जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ । जिस महिला ने बेजुबां को बच्चे की तरह पाला और प्यार, दुलार कर बड़ा किया था। अपनी ही मालकिन को नोंच-नोंच कर बेरहमी से मारने वाली पिटबुल नस्ल के मादा कुत्ते ब्राउनी को नगर निगम ने देने से मना किया दिया है। बता दें कि बुधवार को अपने पालतु कुत्ते ब्राउनी को वापस …

लखनऊ । जिस महिला ने बेजुबां को बच्चे की तरह पाला और प्यार, दुलार कर बड़ा किया था। अपनी ही मालकिन को नोंच-नोंच कर बेरहमी से मारने वाली पिटबुल नस्ल के मादा कुत्ते ब्राउनी को नगर निगम ने देने से मना किया दिया है। बता दें कि बुधवार को अपने पालतु कुत्ते ब्राउनी को वापस लेने के लिए मृतका सुशीला त्रिपाठी का बेटा अमित नगर निगम के अधिकारियों से मिला। इस दौरान अमित त्रिपाठी ने संयुक्त निदेशक (पशु एवं कल्याण) डॉ.अरविंद राव से मुलाकात की और 14 दिन की अवधि समाप्त हो जाने पर ब्राउनी को वापस ले जाने के लिए आग्रह किया लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने ब्राउनी को देने से साफ इंकार कर दिया।

बता दें कि बुधवार को अमित त्रिपाठी नगर निगम कार्यालय में एक शपथ पत्र के साथ पहुंचे थे। जिसमें लिखा था कि वह अपने पालतु कुत्ते ब्राउनी को किसी रिश्तेदार को सुपुर्द कर देंगे। जिस रिश्तेदार को कुत्ता सुपुर्द करने का ज्रिक उस शपथ पत्र में किया था वह उनके साथ नगर निगम कार्यालय में आया हुआ था। बता दें कि ब्राउनी को वापस लेने जाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक बहसबाजी होती रही। इसके बावजूद अमित त्रिपाठी को खाली हाथ लौटना पड़ा।

बता दें कि ब्राउनी इस वक्त नगर निगम के कब्जे में हैं और उसे गोद लेने के लिए तमाम लोग एप्लीकेशन दे चुके हैं। अपनी मालकिन को नोंच-नोंचकर मौत के घाट उतार देने के बाद सुर्खियों में आई ब्राउनी की पैरवी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने भी पैरवी की थी। उन दौरान उन्होंने कहा था कि ब्राउनी को किसी अन्य को देने के बजाए परिजनों को की सुपुर्द कर दिया जाएगा। जो अपने किसी रिश्तेदार के घर पर ब्राउनी को रखना चाहते हैं। ब्राउनी को गोद लेने के लिए अब तक दस से भी ज्यादा लोग एप्लीकेशन दे चुके हैं। वहीं एक बेंगलूरू के एनजीओ ने ब्राउनी को गोद लेने की इच्छा जताई थी।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : मालकिन को काट कर मौत की नींद सुलाने वाले पिटबुल को नगरनिगम ने किया जब्त…जानें पूरा मामला 

संबंधित समाचार