बागेश्वर में बुजुर्ग महिला बनी तेंदुए का निवाला, दहशत का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर, अमृत विचार। काफलीगैर तहसील के असों गांव में शौच को जा रही एक बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने मार डाला। उसका सिर घर के कुछ दूर पर मिला जबकि धड़ कहीं और। घटना के बाद से गांव में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों की सूचना के बाद एसडीएम हरगिरी व वन विभाग की टीम …

बागेश्वर, अमृत विचार। काफलीगैर तहसील के असों गांव में शौच को जा रही एक बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने मार डाला। उसका सिर घर के कुछ दूर पर मिला जबकि धड़ कहीं और। घटना के बाद से गांव में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों की सूचना के बाद एसडीएम हरगिरी व वन विभाग की टीम गांव पहुंची। उन्हें ग्रामीणों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने जल्द गांव में पिंजड़ा लगाने की मांग की है।

ग्राम प्रधान नंदन सिंह असवाल ने बताया कि उनके गांव में 84 साल की गांउली देवी पत्नी धन सिंह अकेले रहती थीं। शनिवार सुबह पांच बजे वह शौच के लिए बाहर निकली लेकिन लौट कर नहीं आई। बुजुर्ग की देखभाल कर रहा भतीजा जब चाय लेकर कमरे में गया तो वृद्धा नहीं मिली। जबकि आंगन खून से सना मिला। उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद परिजनों ने ग्रामीण एकत्रित हुए और खोजबीन शुरू की। इस दौरान घर के पास ही महिला का अलग-अलग सिर और धड़ मिला। इसके बाद ग्राम प्रधान ने वन विभाग व तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद एसडीएम हरगिरी, वन क्षेत्राधिकारी एसएस करायत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

वन क्षेत्राधिकारी करायत ने बताया कि मृतका के गले में वन्यजीव के नाखून व दांत के निशान हैं। प्रथम दृष्टया मामला वन्यजीव हमले का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। इधर, घटना के बाद से गांव में दहशत है। तेंदुए के हमले के बाद कई अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तथा बच्चों को घरों में कैद रखा। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को नरभक्षी घोषित करके शिकारी तैनात किए जाने की मांग की है।

संबंधित समाचार