लखनऊ : 16 हजार लोगों को मिलेगा अनुदान, मत्स्य मंत्री ने कहा- मछुआ आरक्षण के मुद्दे पर सरकार गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । प्रदेश के मत्स्य मंत्री डाॅ. संजय निषाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री निषाद आरक्षण के मुद्दे को लेकर गंभीर हैं, जल्द ही सुखद परिणाम सामने होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने आरक्षण के मुद्दे पर केवल राजनीति की है और आरक्षण को उलझा कर जटिल …

लखनऊ, अमृत विचार । प्रदेश के मत्स्य मंत्री डाॅ. संजय निषाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री निषाद आरक्षण के मुद्दे को लेकर गंभीर हैं, जल्द ही सुखद परिणाम सामने होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने आरक्षण के मुद्दे पर केवल राजनीति की है और आरक्षण को उलझा कर जटिल बना दिया है। मछुआ आरक्षण के मुद्दे को लेकर निषाद पार्टी अस्तित्व में आई थी और इस मुद्दे को लेकर आज भी अडिग है। आरक्षण के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा हो रही है।

मत्स्य विभाग के अधिकारियों व लाभार्थियों के साथ शनिवार को बलरामपुर जिले में बैठक कर रहे डाॅ. निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 16 हजार लोगों को 250 करोड़ रुपये का अनुदान देकर लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिये गये हैं। योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर 15 दिन के लिए योजना को और बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : उपभोक्ता परिषद बिजली दरों में कमी के लिए दाखिल करेगा याचिका

संबंधित समाचार