लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र हुए कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। रविवार को यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्य सचिव ने खुद ट्वीट कर कहा, शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श का पालन करते …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। रविवार को यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्य सचिव ने खुद ट्वीट कर कहा, शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सकों के परामर्श का पालन करते हुए मैंने दवाओं का सेवन शुरू कर दिया है। विगत दो तीन दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि लक्षण दिखने पर कोविड के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें।
यह भी पढ़ें –अयोध्या: बीकापुर और रुदौली में स्थापित होंगे ग्राम न्यायालय, सुने जाएंगे मामले
