बरेली: कांवड़ियों की खिदमत में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोग, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। गंगा-जमुनी तहजीब के पोषक कहे जाने वाले शहर बरेली ने एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम रखते हुए नजीर पेश की है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ मार्ग पर गले मिलकर कावड़ियों का स्वागत किया। उन्हे पानी और जूस पिलाने के साथ-साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। श्यामयगंज …

बरेली, अमृत विचार। गंगा-जमुनी तहजीब के पोषक कहे जाने वाले शहर बरेली ने एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम रखते हुए नजीर पेश की है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ मार्ग पर गले मिलकर कावड़ियों का स्वागत किया। उन्हे पानी और जूस पिलाने के साथ-साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। श्यामयगंज में लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की।

कांवड़ शिविरों में जहां मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ियाें का स्वागत कर रहे हैं वहीं मुस्लिम समाज के युवा कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक संचालन में भी मदद कर रहे हैं। कावड़ियाें काे किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं शहर में जगह जगह सामाजिक संस्थाओं की ओर से भंडारे के आयोजन किए गए है और शरबत का भी प्रबंध है।

ये भी पढ़ें – बरेली: जीआरपी ने घुमंतू परिवारों को जंक्शन से खदेड़ा, जीआरपी सतर्क

संबंधित समाचार