अयोध्या : पंचायतों में ग्राम सचिवालय संचालन में देरी पर नपेंगे सचिव, सीडीओ ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में सचिवालय के संचालन में देरी और लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ अनीता यादव ने सचिवों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत में सचिवालय नियमानुसार शुरू कराएं। ताकि वहां पर ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। …

अयोध्या, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में सचिवालय के संचालन में देरी और लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ अनीता यादव ने सचिवों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत में सचिवालय नियमानुसार शुरू कराएं। ताकि वहां पर ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

सीडीओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बीते दिनों स्थलीय निरीक्षण के दौरान 23 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन में सचिवालय संचालित नहीं मिले थे। अभी भी कई जगह पंचायत भवन निर्माणाधीन है। इससे ग्रामीणों को विभिन्न प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जनसेवा केंद्रों व तहसीलों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। यहां सचिवों ने समय से सचिवालय शुरू नहीं कराया। सोहावल और मसौधा में भी 11 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बंद मिले। कई ग्राम पंचायतों में भी व्यवस्था ध्वस्त थी। इस कारण लाखों रुपये खर्च होने पर भी शासन की योजना का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस संबंध में कहा गया है कि स्थलीय निरीक्षण करके हकीकत परखी जाए। जहां पर भी उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन सचिव नहीं करा रहे हैं उनसे जवाब तलब किया जाए। लापरवाह सचिवों पर कार्रवाई भी होगी।

सीडीओ ने कहा है कि ग्रामीण जागरूक हों। यदि उनकी ग्राम पंचायत में सचिवालय में काम नहीं हो रहा है तो फौरन उच्चाधिकारियों को जानकारी दें। पंचायत सचिवों की भी जिम्मेदारी है कि यदि सचिवालय में काम करने के लिए उन्हें पयाप्त उपकरण, फर्नीचर आदि उपलब्ध नहीं कराया गया है तो मुख्यालय को अवगत करायें।

यह भी पढ़ें –रायबरेली : नहाते समय नदी में डूबने से दो की मौत, शव बरामद

संबंधित समाचार