पिछड़ों और मुसलमानों के विरुद्ध फर्जी मुकदमे वापस ले योगी सरकार : रामगोपाल यादव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राज्य के तमाम जिलों में मुसलमानों और पिछड़े वर्ग के नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किये जाने की शिकायत की है। यादव ने योगी से इन समुदायों के लोगों का उत्पीड़न बंद कर फर्जी मुकदमे …

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राज्य के तमाम जिलों में मुसलमानों और पिछड़े वर्ग के नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किये जाने की शिकायत की है। यादव ने योगी से इन समुदायों के लोगों का उत्पीड़न बंद कर फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की। सपा की ओर से ट्वीट कर योगी से यादव की मुलाकात की जानकारी दी गयी है।

इसमें कहा गया है, “आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाक़ात की। प्रदेश भर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात।फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस ले सरकार।”

गौरतलब है कि सपा, विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पिछले चार महीनों में उसके पार्टी नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाये जाने का लगातार आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: सपाइयों ने प्रो. रामगोपाल यादव का 76वां जन्मदिन मनाया, दीर्घायु की कामना की

संबंधित समाचार