रायबरेली: विराट दंगल व कूद प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दांव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के कुम्हरौड़ा स्थित सिद्धपीठ मां काली मन्दिर परिसर में शिव प्रताप सिंह स्मारक विराट दंगल व कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के जनपदों से आये पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। वहीं लम्बी कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान कलाम हरीपुर (रायबरेली) ने …

रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के कुम्हरौड़ा स्थित सिद्धपीठ मां काली मन्दिर परिसर में शिव प्रताप सिंह स्मारक विराट दंगल व कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के जनपदों से आये पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। वहीं लम्बी कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान कलाम हरीपुर (रायबरेली) ने लखनऊ के पहलवान कोविद को पटखनी देकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। पहलवान धनंजय सिंह झबरा (रायबरेली) ने बदरका (उन्नाव) से आये पहलवान सैफ अली को पटखनी दी। पहलवान राजा सोतवा खेड़ा ने चचिहा के पहलवान पुष्पेन्द्र को पराजित कर वाहवाही बटोरी।

आजाद धन्नीपुर व कुम्हरौड़ा के पहलवान कमल के बीच कांटे के मुकाबले में कुश्ती बराबरी पर छूटी। पहलवान रोहित सिंह झबरा (रायबरेली) ने संदीप सिंह छिवलहा (रायबरेली) को पराजित कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इन्हें कमेटी द्वारा आकर्षक पुरूस्कारों से नवाजा गया।

कूद प्रतियोगिता में देवेश कुमार डलमऊ ने 23 फुट 11 इंच की छलांग लगाकर प्रथम स्थान, आदित्य सिंह बंडई ने 23 फुट 10 इंच कूद कर द्वितीय स्थान और 22 फुट 3 इंच की छलांग लगाकर अंकित सिंह लालाखेड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि अशोक सिंह ने इन्हे क्रमशः साइकिल, पैडस्टल फैन व मोबाइल फोन देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह चौहान ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन युवराज सिंह व पवन प्रधान ने किया। कुश्ती प्रतियोगिता के निर्णायक जगदीश सिंह पहलवान, ऋतुराज सिंह आदि रहे।

इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक सिंह, राकेश सिंह भदौरिया, कांग्रेस नेता रवीन्द्र सिंह दीपेमऊ, भैरों सिंह प्रधान, पूर्व प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान शैलेन्द्र सिंह, भाजपा नेता तूफानी सिंह, विमल तिवारी, राजू सिंह कोटेदार, बब्लू बाजपेई, पूर्व प्रधान अनिल सिंह उर्फ गामा सिंह, सूर्य बक्श सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

पढ़ें-रायबरेली: एक क्विंटल 500 ग्राम गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

संबंधित समाचार