योगी सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर 12 आईएएस अधिकारियों का तबादल कर दिया है। जिसमें छह जिलाधिकारी (DM) शामिल हैं। यहां और तीन सचिव भी बदले गए हैं, इनमें समाज कल्याण, कृषि और जल निगम विभाग के सचिव शामिल हैं। बता दें कि देर रात IAS अफसरों के तबादलों की …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर 12 आईएएस अधिकारियों का तबादल कर दिया है। जिसमें छह जिलाधिकारी (DM) शामिल हैं। यहां और तीन सचिव भी बदले गए हैं, इनमें समाज कल्याण, कृषि और जल निगम विभाग के सचिव शामिल हैं।

बता दें कि देर रात IAS अफसरों के तबादलों की लिस्ट पर मुहर लगी है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही और जिलों के भी जिलाधिकारी बदले जाएंगे। इनमें राज्य के 8-9 जिलों के DM के जल्द तबादले की सूचना है. मिली जानकारी के मुताबिक IAS अलोक कुमार को यूपी में एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रभारी और सचिव नियोजक बनाया गया है।

जिन प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें वैभव श्रीवास्तव विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं, जबकि आशुतोष निरंजन और अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव नियोजन, सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपर श्रमायुक्त कानपुर, राकेश मिश्रा विशेष सचिव आवास, राम नारायण यादव विशेष सचिव एपीसी शाखा, विवेक विशेष सचिव गृह बनाए गये हैं।

वहीं ओम प्रकाश वर्मा अपर आयुक्त वाणिज्य कर लखनऊ, अटल राय अपर आयुक्त उद्योग कानपुर, रवींद्र पाल सिंह विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, संदीप कौर विशेष सचिव महिला कल्याण और अरविंद चौरसिया विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने 3 आईएएस अफसरों का किया तबादला, हटाई गईं मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन की MD

संबंधित समाचार