नीति आयोग की बैठक: भूपेश बघेल ने कोयला सहित मुख्य खनिजों की रायल्टी दर में संशोधन का किया आग्रह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान मांग की कि National Rural Employment Guarantee Act, 2005 (MGNREGA) को शहरों के पास स्थित ग्रामीण इलाकों और 20,000 से कम आबादी वाले …

नई दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान मांग की कि National Rural Employment Guarantee Act, 2005 (MGNREGA) को शहरों के पास स्थित ग्रामीण इलाकों और 20,000 से कम आबादी वाले शहरों में लागू किया जाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान कोयला सहित मुख्य खनिजों पर रायल्टी रेट में संशोधन का आग्रह किया। उन्होंने नक्सल उन्मूलन के लिए तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों पर 12,000 करोड़ रुपये के खर्च की प्रतिपूर्ति की भी मांग की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों के हित में नवीन पेंशन योजना में जमा राशि की वापसी की भी मांग की।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान जून 2022 के बाद भी आगामी 5 वर्षों के लिए जारी रखने का अनुरोध किया।

राज्यों के सीएम की बात करें तो असम, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत बाकी राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेलंगाना के सीएम केसीआर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अनुपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी: 11 दिन से सरकार के खिलाफ हल्लाबोल कर रहे ठेकेदारों को मिला विधायक सुमित हृदयेश का साथ

संबंधित समाचार