गोरखपुर : स्तनपान को बढ़ावा देने की मेडिकल कालेज की अनूठी पहल, नुक्कड़ नाटक से दिया सन्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर, अमृत विचार । बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज का बाल रोग विभाग सही तरीके से छह माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान का संदेश पहुंचाने में जुटा है । विश्व स्तनपान सप्ताह (01-07 अगस्त) के उपलक्ष्य में नुक्कड़ नाटक समेत विविध जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किये गये और धात्री महिलाओं को समूहों में बैठाकर …

गोरखपुर, अमृत विचार । बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज का बाल रोग विभाग सही तरीके से छह माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान का संदेश पहुंचाने में जुटा है । विश्व स्तनपान सप्ताह (01-07 अगस्त) के उपलक्ष्य में नुक्कड़ नाटक समेत विविध जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किये गये और धात्री महिलाओं को समूहों में बैठाकर इस विषय में जानकारी दी गयी ।

इसके अलावा कॉलेज में बने कंगारू मदर केयर (केएमसी) वार्ड में भी स्तनपान का महत्व बताते हुए सही तरीके से स्तनपान करवाने का तरीका नियमित तौर पर सिखाया जाता है। दो दर्जन से अधिक धात्री महिलाओं को सही तरीके से स्तनपान के बारे में जानकारी दी गयी ।

कॉलेज के बाल एवं शिशु रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ अनिता मेहता के दिशा-निर्देशन में सोमवार को नुक्कड़ नाटक भी किया गया और स्तनपान के बारे में अहम संदेश दिये गये। इस मौके पर डा० कुलदीप सिंह ने धात्री महिलाओं को बताया गया कि स्तनपान के दौरान निप्पल के किनारे के एरिओला(काला हिस्सा) को भी बच्चे के मुंह में रखना चाहिए। ऐसा करने से स्तन में दूध आसानी से आने लगता है और निप्पल के कटने की भी आशंका कम रहती है।

यह भी पढ़ें –बिजनौर: दुष्कर्म करने में नाकाम होने पर की थी नाबालिग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार