रायबरेली : कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ निकाली पद यात्रा
रायबरेली, अमृत विचार । कांग्रेस ने मंगलवार को जिले के विभिन्न भागों में आज़ादी गौरव पद यात्रा का आयोजन किया है। जिसमे महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ तिरंगा लेकर घर घर दस्तक दी है। ऊंचाहार क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. माता बदल कुर्मी की समाधि पर पुष्पांजलि से शुरू होकर यात्रा केवलपुर,इटौरा बुजुर्ग,चंडरई चौराहा, …
रायबरेली, अमृत विचार । कांग्रेस ने मंगलवार को जिले के विभिन्न भागों में आज़ादी गौरव पद यात्रा का आयोजन किया है। जिसमे महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ तिरंगा लेकर घर घर दस्तक दी है।
ऊंचाहार क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. माता बदल कुर्मी की समाधि पर पुष्पांजलि से शुरू होकर यात्रा केवलपुर,इटौरा बुजुर्ग,चंडरई चौराहा, वंशपुर, निमावर से होते हुए छिपिया में यात्रा समाप्त हुई। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि इतनी अधिक महंगाई होने के कारण पूरा देश परेशान है। उन्होंने कहा कि देश की जनता महगांई से त्रस्त है।
यात्रा में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी महेश चंद्र शर्मा,वरिष्ठ नेता डी0एन0पाठक, वरिष्ठ नेता शिव कुमार पांडेय, शम्भूशरण पाल, रतीपाल सरोज,आजम खान,शैलेन्द्र सिंह,रामदत्त पांडेय,बाबा भीखम सिंह,कृष्ण बहादुर सिंह,अनुज सिंह,उदय सिंह,डॉ0राकेश यादव,पप्पू मिश्रा,गोलू अग्रहरि,सुनील पाण्डेय,पप्पू मंसूरी,वेद प्रकाश त्रिवेदी,तारा देवी,तारावती,शारदा द्विवेदी,धर्मेन्द्र पटेल,शैल विहारी मिश्रा,प्रमोद मौर्य,आनिकेश पटेल आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
सरेनी में कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी प्रदेश, महामंत्री अंकित सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश बहादुर सिंह, रविंद्र सिंह ने शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया इसके बाद शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद महंगाई के विरोध में धुरेमऊ गांव तक पदयात्रा निकाली। जहां एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। कांग्रेसियों ने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य पदार्थों की महंगाई से किसान नौजवान महिलाएं परेशान हैं। गरीब को दो जून की रोटी के लाले हैं। इस मौके पर दीपेंद्र गुप्ता, मोहम्मद अमीन हाशमी ,सुरेंद्र सिंह,बजरंग सिंह,राकेश शुक्ला,राजकुमार, केपी यादव, लोकेश सिंह, रामनरेश सिंह ,पीर मोहम्मद, रमेश तिवारी, अंजनेय बाजपेई, सुन्दर सिंह, सन्तोष जायसवाल, पियारे साहू, मनोज सिंह आदि थे ।
यह भी पढ़ें –अयोध्या: रसोइया को मिड-डे मिल बनाने से किया मना, मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार
