बदायूं: 16 किलो 300 ग्राम डोडा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
बदायूं/बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी पुलिस ने 16 किलो 300 ग्राम डोडा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गांव रायपुर मजरा में देशराज सिंह की चक्की के सामने से पकड़ा। बिल्सी पुलिस सोमवार को क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। किसी ने पुलिस को …
बदायूं/बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी पुलिस ने 16 किलो 300 ग्राम डोडा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गांव रायपुर मजरा में देशराज सिंह की चक्की के सामने से पकड़ा। बिल्सी पुलिस सोमवार को क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। किसी ने पुलिस को डोडा तस्करों के बारे में जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी गांव रायपुर मजरा निवासी नरेश पुत्र गोवर्धन व बुधपाल पुत्र सोनपाल, थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव ललुआ निवासी मुनेंद्र पुत्र हरप्रसाद, गांव सिमरा भोजपुर निवासी दिनेश पुत्र शिशुपाल को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बदायूं में कई जगहों पर अफीम की खेती होती है। वह लोग सस्ते दाम पर डोडा खोपटा खरीद लेते हैं। आसपास के क्षेत्र में चोरी छिपे खरीदकर अच्छे दाम पर बरेली में बेच देते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली बिल्सी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, आरक्षी राजेश कुमार, मुकेश कुमार, विवेक शर्मा, महेश चंद्र रहे।
ये भी पढ़ें- बदायूं: ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कांवड़िया की मौत, दो घायल
