नीतीश की महागठबंधन में वापसी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती देगी- सीएम स्टालिन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन की वापसी से देश में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूती मिलेगी। स्टालिन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आदरणीय नीतीश कुमार और मेरे भाई तेजस्वी यादव को क्रमशः बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं।’’ …

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन की वापसी से देश में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूती मिलेगी। स्टालिन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आदरणीय नीतीश कुमार और मेरे भाई तेजस्वी यादव को क्रमशः बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में महागठबंधन की वापसी देश की धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों की एकता की राह में सही समय पर हुआ एक सही प्रयास है।’’ सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने नौ अगस्त को कहा था कि उसके अध्यक्ष स्टालिन के राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के दृष्टिकोण को, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर होने के बाद गति मिली है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में नहीं बदला जाएगा सीएम, कार्यकाल पूरा करेंगे बोम्मई- येदियुरप्पा

संबंधित समाचार