रामपुर : नकली सीमेंट फैक्ट्री पर एसओजी व संयुक्त टीम का छापा, 710 नकली कट्टे बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। एसओजी व पुलिस संयुक्त टीम ने क्षेत्र के सदराखेड़ा में खराब व नकली सीमेंट को ब्रांडेड कट्टो में पैक करने वाली एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से 600 कट्टे अंबुजा खराब सीमेंट के बरामद किए हैं। जबकि 110 कट्टे अल्ट्राटेक कंपनी के कट्टो में खराब सीमेंट …

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। एसओजी व पुलिस संयुक्त टीम ने क्षेत्र के सदराखेड़ा में खराब व नकली सीमेंट को ब्रांडेड कट्टो में पैक करने वाली एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से 600 कट्टे अंबुजा खराब सीमेंट के बरामद किए हैं। जबकि 110 कट्टे अल्ट्राटेक कंपनी के कट्टो में खराब सीमेंट से भरे मिले। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही मौके से कट्टे भरने के उपकरण,इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि सामान को बरामद किया है। पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी उसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

बुधवार को एसओजी व पुलिस संयुक्त टीम को सूचना मिली। कि सदराखेड़ा गांव में एक व्यक्ति के मकान के पास बने गोदाम में खराब व नकली सीमेंट को ब्रांडेड अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के कट्टों में भरा जा रहा है। सूचना पर एसओजी तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के भीतर से 600 अंबुजा सीमेंट के खराब कट्टे,जबकि 110 अल्ट्राटेक कंपनी के कट्टों में पैक किया सीमेंट को बरामद कर कब्जे में ले लिया।

साथ ही कट्टों में भरने वाले सीमेंट के उपकरणों तथा इलेक्ट्रॉनिक कांटे को बरामद किया है।बताया जाता है कि एसओजी टीम ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। यह गोदाम एक ग्रामीण ने किराये पर दिया था ग्रामीण का कहना है कि उन्होंने यह गोदाम सीमेंट रखने के लिए 19 हजार रुपये मासिक किराए पर रिजवान को दिया था,लेकिन गोदाम में नकली सीमेंट भरा है,इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बिलासपुर प्रभारी संजय प्रताप सिंह का कहना है कि मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। उच्चाधिकारियो के आदेशनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कांग्रेस, बसपा, सपा और प्रसपा परिवार से आगे नहीं सोचती हैं- चौधरी भूपेंद्र सिंह

संबंधित समाचार