बाराबंकी: सज गया रक्षाबंधन का बाजार, उमड़ रही है खरीदारों की भीड़
बाराबंकी। शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर जगह-जगह मिठाई व राखियों की दुकाने सजधज कर तैयार हो गई है। भाई-बहन के अटूट रिश्तो के पर्व रक्षाबंधन पर गुरुवार को शहर से लेकर गांव तक की बाजारों में रौनक रही। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई की दुकानों पर रहे। दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी …
बाराबंकी। शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर जगह-जगह मिठाई व राखियों की दुकाने सजधज कर तैयार हो गई है। भाई-बहन के अटूट रिश्तो के पर्व रक्षाबंधन पर गुरुवार को शहर से लेकर गांव तक की बाजारों में रौनक रही। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई की दुकानों पर रहे। दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की मिठाई, मेरे चॉकलेट आज के गिफ्ट पैक रख रखे हैं। जिन को खरीदने की होड़ मची हुई है। राखी की दुकानों पर इस बार चाइनीस राखियां बहुत ना के बराबर हैं।

रक्षाबंधन पर बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के तरह-तरह की राखियां खरीद रही हैं। जबकि भाई बहनों को बाहर देने के लिए तरह-तरह के सामानों को खरीद रहे हैं। इस बार रक्षा सूत्र धागा, स्टोन, रुद्राक्ष व नग के साथ स्पाइडर मैन, छोटा भीम, मोटू पतलू आदि की राखियां छोटे-छोटे नौनिहालों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राखी की खरीददारी के लिए महिलाएं बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंची।
इनकी सुरक्षा के मद्देनजर बाजारों में सुबह से देर रात तक पुलिस गश्त करती रही।मिठाई विक्रेता बिंद्रा यादव बताते हैं कि उनके पास 300 रूपये प्रति किलो से लेकर 1200 किलो तक की मिठाईयां बाजारों में है। लोगों की अभी भी पहली पसंद काजू कतली है। क्योंकि इसे डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं। इसलिए इसकी डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके बाद कलाकंद व मलाई गिलौरी भी लोगों को आकर्षित कर रही है। हमेशा की तरह छेना लोगों की नजर में चढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: थाने में मनाया गया रक्षाबंधन, सिपाहियों को बांधी राखी
