अयोध्या : कालिका हवेली ढाबे पर वकील से मारपीट, तीन घायल…जानें पूरा मामला
अयोध्या । लखनऊ हाईवे पर स्थित चर्चित कालिका हवेली ढाबे पर देर रात जमकर मारपीट हुई। घटना में 5 वकीलों को बुरी तरह पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में घायल वकीलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में बार के ज्वाइंट सेक्रेटरी …
अयोध्या । लखनऊ हाईवे पर स्थित चर्चित कालिका हवेली ढाबे पर देर रात जमकर मारपीट हुई। घटना में 5 वकीलों को बुरी तरह पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में घायल वकीलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में बार के ज्वाइंट सेक्रेटरी विवेक श्रीवास्तव भी शामिल बताए जा रहे हैं।

मामला थाना कैंट क्षेत्र के इंडस्ट्रियल इलाके के पास का है। हाईवे पर संचालित कालिका हवेली ढाबे पर शनिवार रात करीब 9 बजे 5 वकीलों को बुरी तरह से पीटा गया। तीन वकीलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही वकीलों में हड़कम्प मच गया।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कालिका मिश्र भी जिला अस्पताल पहुंच गए और घायलों का हाल जाना। इधर, खबर मिलते ही अस्पताल में वकीलों का मजमा लग गया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
गौरतलब है कि इस ढाबे पर अक्सर मारपीट की घटनाएं होती रहती है। अभी कुछ दिन पहले यहां शराब के नशे में ग्राहकों ने आपस में मारपीट कर ली थी। विवाद में लाठियां व हॉकी भी चले थे। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें – गोरखपुर : पुजारी ने नशीले पदार्थ बेचने का किया विरोध, दबंगों ने मारपीट कर किया घायल
