उर्वशी रौतेला संग विवाद के बीच ऋषभ पंत का पोस्ट वायरल, जानें अब क्या कहा?

उर्वशी रौतेला संग विवाद के बीच ऋषभ पंत का पोस्ट वायरल, जानें अब क्या कहा?

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहस चल रही है। इन सबके बीच ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जो …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहस चल रही है। इन सबके बीच ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। स्टोरी में एक मैसेज लिखा हुआ कि जिन चीजों को आप कंट्रोल नहीं कर सकते, उसपर जोर मत लगाइए। ऋषभ पंत की इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर भी वायरल हो रहा है।

बता दें कि कुछ दिन पहले एक्टर उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मिस्टर आरपी का नाम लिया। उन्होंने कहा था कि मिस्टर आरपी उनसे दिल्ली में मिलने आए थे और उन्होंने 10 घंटे उर्वशी का इंतज़ार किया था। साथ ही 17 मिस कॉल भी थे। लेकिन, वह उनसे मिल नहीं पाई थीं और बाद में मुंबई में मुलाकात हुई। इसी के बाद ऋषभ पंत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया कि सस्ती लोकप्रियता के लिए इतना भी झूठ नहीं बोलना चाहिए। ऋषभ ने साथ ही लिखा कि मेरा पीछा छोड़ो बहन। यहां पर ही ये लड़ाई खत्म नहीं हुई, जवाब में उर्वशी रौतेला ने लिख दिया कि छोटू भैया, अपने क्रिकेट पर ध्यान दो।

ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच चल रही बहस ने सोशल मीडिया पर फैंस का काफी ध्यान खींचा। बता दें कि ऋषभ पंत इस वक्त एशिया कप की तैयारियों में जुटे हैं। यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप शुरू हो रहा है और 28 अगस्त को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है।

ये भी पढ़ें : राजस्‍थान में शुरू होने जा रहा ‘ग्रामीण ओलंपिक’, छह खेलों में 30 लाख लोग दिखाएंगे दम

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: 16 दिन तक पीड़ित को पुलिस ने टरकाया, चोरी मामले में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद FIR
Kanpur में सर्राफ का 28 लाख का सोना लेकर भागे थे, मुंबई के सात ठिकानों पर छापेमारी, हाथ नहीं आए आरोपी
Mathura News: घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मारा डाला, परिवार में कोहराम
Kanpur: महिला व नाबालिग भतीजे ने जमकर मचाया उत्पात; पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को पीटा, गाड़ी में पेट्रोल डालने को लेकर हुआ था विवाद
कपिल शर्मा-राजपाल यादव समेत इन कॉमेडियंस को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से भेजे गए ईमेल
बहराइच: शादी समारोह के दौरान मैरिज लॉन में आग लगने से मची भगदड़, टेंट और दहेज का सामान जला