मुरादाबाद: सट्टा खेलते चार गिरफ्तार, 129017 रुपये जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा पुलिस ने सट्टा खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम, अपराधियों एवं सटोरियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष ने पुलिस बल की मदद से …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा पुलिस ने सट्टा खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम, अपराधियों एवं सटोरियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष ने पुलिस बल की मदद से लालबाग निवासी पप्पू प्रजापति, संजय महोल्ला वारसी निवासी सुबहान और नागफनी थाना क्षेत्र में डेरिया निवासी जुनैद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 129017 रुपये मिले हैं।

गो हत्या का आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद। मूढापांडे पुलिस ने गो हत्या के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को देर शाम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी हिमांशु चौहान ने बताया कि एसआई पवनवीर सिंह राणा ने पुलिस बल की मदद से रविवार को गांव सिरसखेडा निवासी छोटुआ को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सात जुलाई 2022 को गो हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत, मां के बाद बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

संबंधित समाचार