क्या Manchester United F.C. खरीद रहे हैं Elon Musk?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वॉशिंगटन। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बताया है कि वह फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं। हालांकि, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ग्लेजर परिवार ने 2005 में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 955.51 मिलियन डॉलर में खरीदा था और मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने तक …

वॉशिंगटन। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बताया है कि वह फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं। हालांकि, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ग्लेजर परिवार ने 2005 में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 955.51 मिलियन डॉलर में खरीदा था और मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने तक इसका बाज़ार पूंजीकरण 2.08 बिलियन डॉलर था।

दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क का एक और लापरवाही वाला बयान आया है। पहले उन्होंने 36 हजार करोड़ की मार्केट वैल्यू वाला फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने का ऐलान ट्विटर पर किया। यूजर्स ने जब उनसे इस पर सवाल किए तो वह अपनी बात से पलट गए और बोले मैं मजाक कर रहा था। जिस ट्विटर पर उन्होंने यह मजाक किया, उसे खरीदने की डील करके भी वह कैंसल कर चुके हैं।

 

एलन मस्क ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है, कि ‘मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहा हूं, आपका स्वागत है। इससे पहले एलन मस्क ने इसी तरह से सोशल नेटवर्किग प्लेटफॉर्म ट्विटर को भी खरीदने का ऐलान किया था, लेकिन वो डील फेल गया, जिसके खिलाफ ट्विटर ने एलन मस्क को कोर्ट में घसीटा है और अब एलन मस्क ने कहा है, कि वो इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं।

एलन मस्क ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है, कि ‘ये साफ करने के लिए है, कि हैं लेफ्ट की तरफ आधा रिपल्बिकन पार्टी को सपोर्ट करता हूं और राइट की तरफ आधा डेमोक्रेटिक पार्टी को सपोर्ट करता हूं। इसके अलावा, मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं आपका स्वागत है।

एलन मस्क अपने ट्वीट्स को लेकर कितने गंभीर हैं, यह तो कोई नहीं जान सकता लेकिन इस खबर के संकेत ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को गुलजार कर दिया है। हाल के वर्षों में मैनचेस्टर क्लब के खेल काफी खराब प्रदर्शन रहा है और मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन्स लगातार इस क्लब से अपील कर रहे हैं, कि वो अमेरिकी मालिक ग्लेज़र परिवार से बाहर आ जाए और इस बीच ही एलन मस्क ने ये ऐलान कर दिया है। वहीं, एलन मस्क का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

हालांकि, अभी तक फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से एलन मस्क के इस ऐलान को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस प्रतिष्ठित क्लब के फैन्स में काफी उत्सुकता भर गई है, कि क्या एलन मस्क मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने जा रहे हैं?

गौरतलब है कि फीफा द्वारा एआईएफएफ को निलंबित करने के साथ ही भारत में सभी घरेलू लीग आधिकारिक तौर पर गैर-मान्यता प्राप्त हो गए। निलंबन वापस नहीं लिया गया तो वियतनाम और सिंगापुर के खिलाफ भारत के फ्रेंडली मैच भी रद्द हो जाएंगे। वहीं, फीफा ने कहा कि 2022 अंडर-17 महिला विश्व कप ‘भारत में योजना के अनुसार आयोजित नहीं हो सकता’ है।

क्या है मैनचेस्टर यूनाइटेड?
मैनचेस्टर यूनाइटेड विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लबों में से एक रहा है और ये क्लब रिकॉर्ड 20 बार इंग्लैंड में चैंपियन रह चुका है। इसके साथ ही विश्व में सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले क्लब प्रतियोगिता यूरोपीय कप भी तीन बार जीत चुका है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रदर्शन का ग्राफ लगातार नीचे गया है और इस क्लब के फैन्स ने इसके अमेरिकी मालिक ग्लेजर के खिलाफ भारी प्रदर्शन किए हैं।

बता दें कि, ग्लेजर ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को साल 2005 में 790 मिलियन पाउंड यानि 955.51 मिलियन डॉलर में खरीदा था। वहीं, अगर इस क्लब की व्यापारिक पूंजी की बात करें, तो एलन मस्क के ऐलान से पहले तक मैनचेस्टर यूनाइटेड की व्यापारिक पूंजी करीब 2.08 अरब डॉलर थी, जिसमें अब भारी उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60,000 के पार, निफ्टी 17,873 पर पहुंचा

 

संबंधित समाचार