मुरादाबाद : छात्रों ने 75 फीट लंबी पेंटिंग बनाकर क्रांतिकारियों को किया याद
मुरादाबाद, अमृत विचार। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में छात्रों ने 75 फीट लंबी पेंटिंग तैयार की। पेंटिंग में क्रांतिकारियों के पोट्रेट बनाए गए। छात्रों ने पेंटिंग 5 दिन में तैयार की। पेंटिंग में महात्मा गांधी व अब्दुल कलाम के प्रोट्रेट भी बनाए गए। स्कूल के अध्यापक डॉ नवनीत गोस्वामी का कहना था जितने भी स्वतंत्रता सेनानी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में छात्रों ने 75 फीट लंबी पेंटिंग तैयार की। पेंटिंग में क्रांतिकारियों के पोट्रेट बनाए गए। छात्रों ने पेंटिंग 5 दिन में तैयार की। पेंटिंग में महात्मा गांधी व अब्दुल कलाम के प्रोट्रेट भी बनाए गए।

स्कूल के अध्यापक डॉ नवनीत गोस्वामी का कहना था जितने भी स्वतंत्रता सेनानी है, छात्र उनके बारे में जान सकें इसलिए यह पेंटिंग तैयार की गई है। उन्होंने कहा आजादी का मूल बच्चे समझे कि कितनी मुश्किल में आजादी मिली है और उन लोगों के आदर्शों को फॉलो करें। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता को कायम रखते हुए यह पेंटिंग तैयार की है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : राधा कृष्ण का रूप धारण कर बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
