मुरादाबाद : रूठ गए गूगल के वाईफाई से मिले हजारों रेल यात्री, कोरोना काल से बंद है सेवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। ढाई साल के भीतर मंडल मुख्यालय पर रेलवे के लगभग 6,000 यात्री घट गए। कोरोना काल के पहले स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलती थी। जिसके आकर्षण में यात्री रेल की सेवा को पसंद करते थे। यानी की ट्रेनों के इंतजार का समय लोग मोबाइल पर व्यतीत मनोरंजन, ज्ञान-विज्ञान की …

मुरादाबाद,अमृत विचार। ढाई साल के भीतर मंडल मुख्यालय पर रेलवे के लगभग 6,000 यात्री घट गए। कोरोना काल के पहले स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलती थी। जिसके आकर्षण में यात्री रेल की सेवा को पसंद करते थे। यानी की ट्रेनों के इंतजार का समय लोग मोबाइल पर व्यतीत मनोरंजन, ज्ञान-विज्ञान की जानकारी पाने में गुजार देते थे। जबकि अब ऐसे यात्रियों का रेलवे से मोह भंग प्रतीत हो रहा है।

भारतीय रेल के साथ गूगल ने इस सेवा को लेकर करार किया था, जिसके तहत देश की 100 स्टेशन चुने गए। ऐसे सटेशनों पर यात्रियों को निशुल्क वाई-फाई की सुविधा का ऐलान हुआ था। मुरादाबाद स्टेशन उन चुनिंदा स्टेशनों में एक है। कहते हैं कि रेलवे की इस सुविधा का आकर्षण विभाग की आमदनी पर पड़ा। कोरोना काल यानी मार्च 2020 तक स्टेशन पर रोजाना 17,000 यात्री पहुंचते थे।

अब यह संख्या 11,000 में सिमट गई है। अब 24 घंटे के भीतर यहां लगभग 10,000 यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे हैं और 900 से 1000 यात्री आरक्षित टिकट पर सफर कर रहे हैं। जबकि मंडल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली 118 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू है। दो दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनें बहाल हो गयी हैं। जबकि इकलौती बची जुलाई माह के आरंभ में डबल डेकर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। उधर, रूट की सबसे महत्वपूर्ण लखनऊ-सहारनपुर सवारी गाड़ी और ऋषिकेश से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की बात छोड़ दें तो मंडल की सभी ट्रेनें बहाल हो गईं है।

विभागीय आकड़े बता रहे है कि यात्रियों की संख्या 6000 के आसपास कम हो गई है। जानकार इसके पीछे गूगल की उस वाईफाई को कारण मान रहे हैं, जिसके आकर्षण में यात्री स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते थे। अब स्टेशन की साफ-सफाई दुरुस्त होने, सभी ट्रेनों के समय से चलाए जाने के बाद भी यात्री रेलवे से रूठे दिख रहे हैं। लगता है कि वाईफाई बंद होने के बाद यात्रियों का मन बदल गया है।

जम्मूवती के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
मुरादाबाद। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गोरखपुर से जम्मूतवी के बीच दो दिन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन खलीलाबाद, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद, अंबाला, लुधियाना, पठानकोट हाेते हुए जम्मू जाएगी। 19 अगस्त को 05097 गोरखपुर से दिन में 10:50 बजे चलकर अगले दिन 11:50 जम्मू पहुंचेगी। इसी तरह 21 अगस्त को गोरखपुर से चलेगी। जनरल, स्लीपर व एसी कोच वाली ट्रेन को इसी रूट पर चलाया जाएगा।

कोरोना काल के आरंभिक चरण में ही यह सेवा बंद हो गयी। इसकी शिकायत यात्रियों द्वारा की जाती है। गूगल की इस सेवा को लेकर आईआरसीटी के प्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी दी गयी। लेकिन अब तक सेवा शुरू नहीं हो सकी है। शुरू के महीनों में इस सेवा का असर दिखा। -विजयंत शर्मा, चीफ टिकट इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: सपना चौधरी प्रकरण में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका वादी पक्ष, एक सितंबर को होगी प्रकरण की अगली सुनवाई

 

संबंधित समाचार