छत्तीसगढ़: अब उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के बाहर नहीं जाना होगा, खुलेंगे इंग्लिश मीडियम सरकारी कॉलेज
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रावणभाठा मैदान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस एवं शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भाटापारा में आदिवासी समाज के भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल दंतरेगी का नामकरण स्व संतोष ध्रुव के नाम पर और शासकीय हाई स्कूल …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रावणभाठा मैदान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस एवं शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भाटापारा में आदिवासी समाज के भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल दंतरेगी का नामकरण स्व संतोष ध्रुव के नाम पर और शासकीय हाई स्कूल टोनाटार का नामकरण शहीद धनंजय वर्मा के नाम पर करने की घोषणा की।
विद्यार्थियों के हित में मुख्यमंत्री बघेल का एक और बड़ा फैसला किया। अब उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के बाहर नहीं जाना होगा। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तरह प्रदेश में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय भी शुरू किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय से अब विद्यार्थियों को अपने प्रदेश में ही अंग्रेज़ी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मिलेगी।
प्रथम चरण में अगले शैक्षणिक सत्र, जून 2023 से 10 बड़े शहरों में इंग्लिश मीडियम कॉलेज खुलेंगे। इसके बाद प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कॉलेज खुलेंगे।
सीएम बघेल ने कहा कि अब अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं। अपने बच्चों को खूब पढ़ाइए। अब स्कूल के बाद की शानदार पढ़ाई के लिए बच्चों को बाहर भेजने की आर्थिक परेशानी दूर होगी। छत्तीसगढ़ की शिक्षा क्रांति देश का सबसे अच्छा ‘एजुकेशन मॉडल’ आने वाले समय में प्रस्तुत करेगी।
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य शासन द्वारा ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ के दिन छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित होगा।
19 अगस्त को सभी नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकाने बंद रहेंगी। मदिरा की समस्त फुटकर दुकानें, रेस्टोरेंट व होटल बार, क्लब आदि भी बंद रहेंगी। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जिला, संभाग व राज्य स्तरीय उड़नदस्तों द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के हेतु कड़े कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: भाजपा ने नारायण चंदेल को चुना नया नेता प्रतिपक्ष
