बलिया : कल शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम योगी, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
बलिया, अमृत विचार। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बलिया आ रहे हैं। वो जिले में एक घंटा पांच मिनट रहेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर जनपद में तैयारियां जारी है। उनकी अगवानी के लिए शहर को सजाया जा रहा है। पुलिस परेड ग्राउंड को संवारा संजाया जा रहा है। इसके साथ ही शहीदों और …
बलिया, अमृत विचार। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बलिया आ रहे हैं। वो जिले में एक घंटा पांच मिनट रहेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर जनपद में तैयारियां जारी है। उनकी अगवानी के लिए शहर को सजाया जा रहा है। पुलिस परेड ग्राउंड को संवारा संजाया जा रहा है। इसके साथ ही शहीदों और सेनानियों की प्रतिमाओं को भी सजाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के साथ ही मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी जनपद में रहेंगे। गौरतलब है कि अगस्त क्रांति 1942 में बलिया अकेला था, जहां के क्रांतिकारियों ने 19 अगस्त को जिले को आजाद घोषित कर अपनी सरकार बना ली थी। इस दिवस को बलिया बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ का आधिकारिक कार्यक्रम भी जिले में आ गया है ।
यह भी पढ़ें –नैनीताल: सलमान खुर्शीद की कोठी में आगजनी और गोली चलाने के मामले में आरोपित केस से बरी
