संभल: सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष समेत आठ के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज
चन्दौसी/संभल,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर बैनामा कर दिया, जबकि इस जगह का बैनामा किया गया वह दूसरे को बेचा जा चुका था। आरोपियों को इस बात की जानकारी थी, इसके बाद भी धोखाधड़ी कर दूसरे को बैनामा कर दिया गया। कोतवाली में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व उनकी पत्नी समेत …
चन्दौसी/संभल,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर बैनामा कर दिया, जबकि इस जगह का बैनामा किया गया वह दूसरे को बेचा जा चुका था। आरोपियों को इस बात की जानकारी थी, इसके बाद भी धोखाधड़ी कर दूसरे को बैनामा कर दिया गया। कोतवाली में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व उनकी पत्नी समेत आठ लोग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मोहल्ला लक्ष्मनगंज निवासी अधिवक्ता मोहम्मद यामीन पुत्र नियाज हुसैन का आरोप है कि जारई गेट मोहल्ला गोलागंज में एक मकान खरीदा था। लेकिन इस मकान में कुछ हिस्सा पूर्व मकान स्वामी का बाकी था। यह जानकारी उन्हें भी थी। इसके बाद भी उन्होंने पूरे मकान का बैनामा सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष महमूद अख्तर, इरशाद निवासी मोहल्ला कुरैशियान से हमसाज होकर मोहम्मद मियां निवासी जारई गेट, जमाल आरा पत्नी महमूद अख्तर निवासी मोहल्ला कुरैशियान को बेइमानी के नियत से छलपूर्वक लाभ प्राप्त करने के लिए कर दिया।
यह जानते हुए भी मकान के कुछ हिस्से का बैनामा मोहम्मद यामीन के 13 जून व 15 जून को हो चुका है। इसके बाद भी इन सभी ने धन कमाने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर पूरे मकान का बैनामा 27 जून को कर दिया। मोहम्मद यामीन ने नासिर हुसैन, हारुन रसीद, नसरत हुसैन, आदिल हुसैन निवासी मोहल्ला गोलागंज, महमूद अख्तर, इरशाद, मोहम्मद मियां, जमाल आरा पत्नी महमूद अख्तर के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें:-संभल: दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था आरोपी
