कानपुर : गंगा बैराज के पास मगरमच्छ मिलने से फैली दहशत, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज के नजदीज गुरुवार को मगरमच्छ के मिलने से दहशत फैल गई। वह गंगा से बाहर आया था। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया। उसे चिड़ियाघर में रखा गया है। इस दौरान मगरमच्छ को छूने और उसके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ …

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज के नजदीज गुरुवार को मगरमच्छ के मिलने से दहशत फैल गई। वह गंगा से बाहर आया था। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया। उसे चिड़ियाघर में रखा गया है। इस दौरान मगरमच्छ को छूने और उसके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही।

क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता के मुताबिक सुबह स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के परिसर में मगरमच्छ के होने की सूचना दी । इस पर स्टाफ को तुरंत मौके पर भेजा गया और डंडे, रस्सी और तार के सहारे उसको पकड़ा गया। मगरमच्छ की लंबाई करीब साढ़े पांच फुट है। वजन 40 किलो के आसपास है। यह गंगा का जलस्तर बढ़ने के चलते कर्बला के पीछे आ गया था और वहीं से जल संस्थान के परिसर में पहुंचा। पिछले साल भी इसी तरह एक मगरमच्छ जागेश्वर मंदिर के पास नाले से होकर खेत में आ गया था। उसे भी चिड़ियाघर में भेजा गया था।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ा ट्रक जला

संबंधित समाचार