मूसलाधार बारिश के बीच भूकंप के झटकों से कांप उठा उत्तराखंड का पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिला
हल्द्वानी, अमृत विचार। शुक्रवार सुबह से हो रही तेज मूसलाधार बारिश के बीच पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में शुक्रवार दोपहर भूकंप के झटकों से दहशत का माहौल बन गया। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए। पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शुक्रवार सुबह से हो रही तेज मूसलाधार बारिश के बीच पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में शुक्रवार दोपहर भूकंप के झटकों से दहशत का माहौल बन गया। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए।
पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 3.6 मेग्नीट्यूट मापी गई है। भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले का बरीखालसा बताया जा रहा है। भूकंप की गहराई धरती के पांच किमी अंदर है। प्रशासन के अनुसार, नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र तेजम तहसील के समीप रामगंगा नदी पार बताया जा रहा है।
आपदा और भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील बागेश्वर में शुक्रवार दोपहर 12.55 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोगों का इसका आभास तक नहीं हो पाया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। जिसका केंद्र तेजम था। जिले में कहीं से भी कोई नुकसान की सूचना नहीं है।