पीलीभीत: चिकित्सक खुद कर रहे अस्पताल की धुलाई, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शासन ने कोविड प्रबंधन को लेकर तैयारियों के लिए जब मॉकड्रिल कराने का निर्णय लिया तो पीलीभीत में चिकित्सक खुद अस्पताल की साफ सफाई करने में जुट गए। चिकित्सक ने अस्पताल की सफाई की धुलाई शुरू कर दी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। पीलीभीत: चिकित्सक खुद कर रहे …

पीलीभीत, अमृत विचार। शासन ने कोविड प्रबंधन को लेकर तैयारियों के लिए जब मॉकड्रिल कराने का निर्णय लिया तो पीलीभीत में चिकित्सक खुद अस्पताल की साफ सफाई करने में जुट गए। चिकित्सक ने अस्पताल की सफाई की धुलाई शुरू कर दी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

कोरोना प्रबंधन और रोकथाम के लिए किए गए कामों को परखने के लिए 19 और 20 अगस्त को मॉकड्रिल कराने के आदेश जारी हुए थे। इसके लिए जेडी डा. तेजपाल को यहां का नोडल अधिकारी नामित किया गया था। इधर, मरीजों के न होने पर एल-टू को बंद कर दिया गया था। आउटसोर्स पर रखे गए कर्मियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

मॉकड्रिल को लेकर मिले आदेश पर आनन-फानन में शुक्रवार की सुबह अस्पताल का खोला गया तो काफी गंदा था। सफाई कर्मियों के न होने पर एमबीबीएस चिकित्सक ने खुद सफाई करना शुरू कर दिया। चिकित्सक अस्पताल की खुद पानी के पाइप से धुलाई करने में जुट गए। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की कोरोना को लेकर हुई तैयारियों की पोल भी खोल रहा है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 39 खाद्य फर्मों पर मिलावट पाए जाने पर 37.10 लाख का जुर्माना

संबंधित समाचार