निर्माता वाशु भगनानी की फिल्म कठपुतली का ट्रेलर हुआ रिलीज, इंसपेक्टर की भूमिका में हैं अक्षय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म कठपुतली का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया। फिल्म में अक्षय के साथ-साथ अन्य कलाकार रकुल प्रीत, सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह भी शामिल हैं। फिल्म कठपुतली में अक्षय ने एक कर्तव्यपरायण उप-निरीक्षक अर्जन सेठी की भूमिका निभाई है, जिसने कसौली के लोगों को सुरक्षित रखने …

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म कठपुतली का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया। फिल्म में अक्षय के साथ-साथ अन्य कलाकार रकुल प्रीत, सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह भी शामिल हैं।

फिल्म कठपुतली में अक्षय ने एक कर्तव्यपरायण उप-निरीक्षक अर्जन सेठी की भूमिका निभाई है, जिसने कसौली के लोगों को सुरक्षित रखने की शपथ ली, क्योंकि हत्यारा आतंक की छाया से हमला करता है, शरीर को छोड़कर सबूत का कोई निशान नहीं छोड़ता है।

निर्माता वाशु भगनानी और जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और पूजा ने कठपुतली फिल्म का निर्माण किया गया है और इस फिल्म के निदेशक रंजीत एम तिवारी हैं। अक्षय ने एक बयान में कहा कि प्रकृति की सुंदरता के बीच कसौल में बनी यह फिल्म हत्याओं की घटनाओं का खुलासा करती है। मैंने अंडरडॉग जांच अधिकारी अर्जन सेठी की भूमिका निभायी है , जो एक मनोरोगी हत्यारे को पकड़ता है।

फिल्म के निर्देश रंजीत ने कहा कि दूसरे लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म की शूटिंग करने का अपना अलग ही अनुभव रहा। अभिनेता अक्षय सहित वाशु जी, जैकी, दीपशिखा और पूरी टीम के अन्य लोग बहुत ही मनोरंजक थे। सभी ने मुझे अपना अटूट समर्थन और विश्वास दिया। टीम के प्रत्येक सदस्य ने अपने पात्रों को बखूबी निभाने में अथक प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें:-Khushi Kapoor Photos : खुशी कपूर के बोल्ड लुक ने इंटरनेट पर लगाई आग, बहन की तस्वीरें देख उड़े जाह्नवी के होश

संबंधित समाचार