बरेली: पत्नी के प्रेमी को धमकाने गया आईटीबीपी सिपाही, गलती से दूसरे घर में घुसा, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। शुक्रवार की रात घर में घुसकर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 2 अदद देसी तमंचे 315 बोर मय 04 कारतूस, दो अदद चाकू व एक बांका बरामद किया गया। शुक्रवार की रात को सिंचाई विभाग कॉलोनी …

बरेली,अमृत विचार। शुक्रवार की रात घर में घुसकर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 2 अदद देसी तमंचे 315 बोर मय 04 कारतूस, दो अदद चाकू व एक बांका बरामद किया गया।

शुक्रवार की रात को सिंचाई विभाग कॉलोनी स्टेशन रोड पर घर में घुसकर जान से मारने की नियत से घर के परिजनों पर हथियारों से लैस अभियुक्तगण विजय कुमार पुत्र बुद्धसेन जाटव निवासी ग्राम किदौना थाना अलीगंज बरेली हाल निवासी 3 बटालियन आईटीबीपी बुखारा मोड़ थाना कैन्ट बरेली, प्रताप पुत्र सियाराम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर खुर्द थाना काँठ जिला शाहजहांपुर हाल निवासी गणेशनगर थाना सुभाषनगर बरेली, कमल जाटव पुत्र जयलाल जाटव निवासी ग्राम किदौना थाना अलीगंज जनपद बरेली द्वारा हमला किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ पर उनके द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए घटना कारित करना बताया है। जिनके पास से दो अदद तमंचे मय 04 अदद कारतूस, 02 अदद चाकू, एक बांका बरामद किया है। अभियुक्त विजय कुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी संतोष के सिंचाई विभाग कालोनी में रहने वाले दिवाकर से प्रेम सम्बन्ध थे इसलिए वह दिवाकर के घर पर उसे धमकाने गया था लेकिन वह वहां पर दिवाकर के पड़ोसी के घर में घुस गया था जहां से जान बचाकर भागने की बजह से उससे यह घटना हो गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: यूपी बोर्ड ने छात्रों को दी राहत, पंजीकरण में आधार की अनिवार्यता समाप्त

संबंधित समाचार