कानपुर: डबल पुलिया-राजापुरवा मार्ग के निर्माण का कार्य बंद, बारिश के बाद ही शुरू होगा कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। डबल पुलिया से राजापुरवा लोहारन नहर पटरी पर फोर लेन सड़क बनाने का काम महीनों से बंद पड़ा है। जबकि सड़क निर्माण का कार्य जुलाई में हो जाना चाहिए था। अब इसे बनाने का काम बारिश के बाद होगा। इस मार्ग के बन जाने से यातायात सुगम तो होगा ही फजलगंज और पांडु नगर …

कानपुर। डबल पुलिया से राजापुरवा लोहारन नहर पटरी पर फोर लेन सड़क बनाने का काम महीनों से बंद पड़ा है। जबकि सड़क निर्माण का कार्य जुलाई में हो जाना चाहिए था। अब इसे बनाने का काम बारिश के बाद होगा। इस मार्ग के बन जाने से यातायात सुगम तो होगा ही फजलगंज और पांडु नगर चौराहे पर लगने वाला जाम भी समाप्त होगा।

इस मार्ग के बन जाने के बाद ही डबल पुलिया से अर्मापुर नहर तक सड़क बनाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। साथ ही राजपुरवा के पास फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा और उसे गोल चौराहा से रामादेवी तक बनने वाले एलीवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा। ताकि फजलगंज, विजय नगर, डबलपुलिया आदि क्षेत्रों से आने वाले लोगों को जीटी रोड पर पहुंचने के लिए जाम में न फंसना पड़े।

अशोक नगर, पी रोड, दर्शनपुरवा बजरिया, 80 फीट रोड, सिविल लाइंस आदि इलाकों के लोगों को अब विजय नगर, फजलगंज नमक फैक्ट्री चौराहा जाने के लिए कोका कोला या गुमटी क्रासिंग पार करके जाना होता है। यहां लोग जाम में भी फंसते हैं। फजलगंज की तरफ से विजय नगर, डबलपुलिया जाने में भी लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।

इस समस्या के समाधान के लिए ही विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पहले अर्मापुर नहर से डबलपुलिया होते हुए राजापुरवा आने वाली नहर पटरी पर फोर लेन मार्ग का प्रस्ताव दिया था। यह प्रस्ताव खारिज हो गया था, क्योंकि डबल पुलिया से अर्मापुर नहर के बीच आर्डनेंस फैक्ट्री का क्षेत्र है। ऐसे में दोबारा प्रस्ताव भेजा गया तो डबल पुलिया से राजापुरवा तक के मार्ग को मंजूरी मिल गई और काम भी शुरू हो गया।

बाद में विधायक ने डबल पुलिया से अर्मापुर नहर के लिए प्रस्ताव भेजा उम्मीद है कि यह भी मंजूर हो जाएगा। फिलहाल डबल पुलिया से राजापुरवा मार्ग बन जाए तो बहुत हद तक यातायात सुगम हो जाएगा। पनकी से आवास विकास होते हुए जो लोग अभी कोकाकोला , गुमटी की ओर आते हैं उन्हें आवागमन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि निर्माण कार्य बारिश बाद शुरू होगा और समय से पूरा होगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: राम मंदिर के चारों दिशाओं में एक किमी तक का होगा परकोटा, निर्माण का 40 फीसदी काम पूरा

संबंधित समाचार