बरेली: आयुक्त कार्यालय में सोलर ट्री की लाइटें खराब, कमिश्नर नाराज
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों का निरीक्षण कर प्रगति जानी। इस दौरान उन्हें अपने ही आयुक्त कार्यालय में सोलर ट्री की लाइटें खराब मिलीं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। सोलर ट्री की लाइटें सही कराने के साथ अन्य अफसराें …
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों का निरीक्षण कर प्रगति जानी। इस दौरान उन्हें अपने ही आयुक्त कार्यालय में सोलर ट्री की लाइटें खराब मिलीं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। सोलर ट्री की लाइटें सही कराने के साथ अन्य अफसराें को निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने सबसे पहले गांधी उद्यान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मिरर मेज, रेनोवेशन आदि के कार्य देखे। इसके बाद फुट ओवरब्रिज की स्थिति देखकर वह नगर निगम के पुस्तकालय पहुंचीं। कार्यदायी संस्था को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने आयुक्त और कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्मार्ट सिटी के तहत लगीं सोलर ट्री लाइटों को भी देखा। आयुक्त कार्यालय में सोलर ट्री लाइटों के खराब मिलने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट में महिला हेल्प डेस्क को भी देखा।
यहां से कमिश्नर ने सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन स्वाले नगर व नगर निगम सब्जी मंडी में बने वेंडिंग जोन, बदायूं रोड पर करेली के पास वने ड्रेन का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता नगर निगम, कार्यदायी संस्था सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फुट ओवरब्रिज निर्माण में देरी पर जताई नाराजगी
जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज निर्माण शुरू हुए करीब आठ माह का समय बीत गया है लेकिन अभी तक महज 80 फीसदी कार्य ही पूर्ण हो सका है। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज की कार्य प्रगति का जायजा लिया। जिस पर कार्य में देरी होने पर अफसरों से नाराजगी जाहिर की।
निर्माण कार्य पूर्ण होने की समय सीमा सितंबर में है। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में तय समय सीमा में फुट ओवरब्रिज निर्माण पूरा करें। कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में मानकों का विशेष ध्यान रखने को कहा। कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ें- बरेली: अफसरों की अनदेखी, परवान नहीं चढ़ पा रही पेयजल योजना
