लखनऊ: बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलाई राहत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी में रात से ही रुक- रुक के बारिश हो रही है। इसके अलावा प्रदेश के 12 अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। हालांकि इस बीच बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कुल मिलाकर हल्की बारिश हो रही है। इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में उठने वाली हवाओं में नमी …

लखनऊ। राजधानी में रात से ही रुक- रुक के बारिश हो रही है। इसके अलावा प्रदेश के 12 अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। हालांकि इस बीच बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कुल मिलाकर हल्की बारिश हो रही है। इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में उठने वाली हवाओं में नमी का असर कम होना बताया जा रहा है।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले 4 दिनों में बारिश की संभावना कम है। लेकिन उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। अयोध्या व लखनऊ में बीती रात से हल्की बारिश हो रही है। बारिश होने से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। उनमें गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, सिद्धार्थ नगर,बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बस्ती शामिल है। आज इन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इन दिनों बारिश भले ही हल्की हो रही हो, लेकिन प्रदेश के आगरा तथा इटावा में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को बाढ़ का अंदेशा सताने लगा है।

पढ़ें-लखनऊ : यूपी में आज भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

संबंधित समाचार