सलवार पहने महिला बनी ‘खतरों की खिलाड़ी’! Video देखकर उड़ जाएंगे होश
ढाका। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में पीली सलवार पहने महिला रियल लाइफ ‘खतरों की खिलाड़ी’ के अवतार में दिखी। बांग्लादेश की इस वीडियो में महिला सलवार पहनने के बावजूद ट्रेन की छत पर चढ़ने जैसा दुस्साहस करती दिखी। ट्रेन की छत पर पहले से बैठे कुछ लोगों ने महिला की मदद का प्रयास भी किया। …
ढाका। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में पीली सलवार पहने महिला रियल लाइफ ‘खतरों की खिलाड़ी’ के अवतार में दिखी। बांग्लादेश की इस वीडियो में महिला सलवार पहनने के बावजूद ट्रेन की छत पर चढ़ने जैसा दुस्साहस करती दिखी। ट्रेन की छत पर पहले से बैठे कुछ लोगों ने महिला की मदद का प्रयास भी किया। हालांकि, फिसलन और ग्रिप न बनने के कारण महिला को ट्रेन की छत पर चढ़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रही महिला पैर फिसलने के कारण चढ़ने की नाकाम कोशिश कर रही है। वीडियो को 12 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 360,000 से अधिक लाइक्स मिले।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। महिला भीड़ वाली ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रही है। शॉर्ट क्लिप को इंस्टाग्राम हैंडल @fresh_outta-stockz से पोस्ट किया गया। कैप्शन में लिखा गया, बांग्लादेश के एक रेलवे स्टेशन पर बस एक और दिन”।
वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि अज्ञात महिला बांग्लादेश में एक इंटरसिटी एक्सप्रेस की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रही है। इंटरनेट और सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाए कि शायद महिला को ट्रेन के भीतर सीट नहीं मिली। वीडियो में ट्रेन की छत पर बैठे अन्य यात्री भी देखे जा सकते हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म से निकलने से ठीक पहले कई लोग ट्रेन की छत पर बैठे हैं। महिला उन्हीं में एक यात्री की मदद से ट्रेन की छत पर पहुंचने का कई बार प्रयास करती है, लेकिन कामयाबी नहीं मिलती।
ट्रेन की छत पर पहुंचने की कोशिश में महिला इंटरसिटी एक्सप्रेस की खिड़की के किनारों पर पैर रखकर ऊपर जाने का प्रयास कर रही थी। पहले से ही ऊपर बैठे अन्य लोगों ने उसे ऊपर खींचने की कोशिश की, लेकिन लोगों की लाख कोशिशों और मदद के बावजूद महिला ऊपर नहीं चढ़ पाई। वीडियो क्लिप के अंत में, रेलवे पुलिस के एक जवान की एंट्री होती है।
इंस्टाग्राम की इस शॉर्ट वीडियो को विगत 10 अगस्त को पोस्ट किया गया। कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने इस तरह की स्थिति के लिए अधिक जनसंख्या को जिम्मेदार ठहराया। अन्य लोगों ने क्लिप को इंटरटेनिंग करार दिया।
ये भी पढ़ें : Viral Video: स्टंट के दौरान हुआ बड़ा हादसा, शख्स के ऊपर से गुजरी कार, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान
