लखनऊ : अज्ञात में पुलिस ने किया अंतिम संस्कार, अब एक परिवार कर रहा दावा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ । राजधानी के मूसाबाग जंगल में दुबग्गा कोतवाली पुलिस को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला था। जब शव की शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस ने अज्ञात में अंतोष्टी कर दी। अब एक परिवार दुबग्गा कोतवाली में पहुंचा है। जिसका यह दावा है कि पुलिस ने अज्ञात शव में जिसकी अंतोष्टी …

लखनऊ । राजधानी के मूसाबाग जंगल में दुबग्गा कोतवाली पुलिस को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला था। जब शव की शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस ने अज्ञात में अंतोष्टी कर दी। अब एक परिवार दुबग्गा कोतवाली में पहुंचा है। जिसका यह दावा है कि पुलिस ने अज्ञात शव में जिसकी अंतोष्टी की है। वह शव उनके बेटे आकाश का है। 11 अगस्त से आकाश लापता है। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाए गए मृतक के नाखून और बाल को डीएनए टेस्ट के लिए फोरेंसिक साइन्स लैब में भेजा है।

बता दें कि दुबग्गा थानाक्षेत्र के बरावन कला निवासी मदनलाल फर्नीचर बनाने का काम करत हैं। 11 अगस्त को उनका बेटा आकाश (22) लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन की लेकिन आकाश का कहीं सुराग नहीं मिला। उसके बाद पीड़ित परिवार ने 14 अगस्त को दुबग्गा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। बता दें कि उधर पुलिस आकाश की तलाश करने में जुटी ही थी कि 17 अगस्त को मूसाबाग के जंगल में पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है।

बता दें कि शव कई दिन पुराना था जिस वजह से शिनाख्त कर पाना बेहद नामुमकिन था। इस पर पुलिस ने मदनलाल को सूचना देकर शव की पहचान के लिए बुलाया गया था मगर उस वक्त मदनलाल व उसके परिवार ने बेटे का शव होने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

पीएम रिपोर्ट के आधार पर इस बात की पुष्टि हुई की गई दम घुटने की वजह से युवक की मौत हो गई है। गले में कसाव की पुष्टि होने से इसे फंदा लगाना माना गया था। इस पुलिस ने पर विसरा सुरक्षित कर लिया मृतक के नाखून और बाल भी डीएन जांच के लिए रखे गए थे। इन प्रक्रिया के बाद पुलिस ने अज्ञात में ही शव की अंतोष्टी कर दी। बता दें कि बुधवार की रात मदनलाल का परिवार दुबग्गा कोतवाली पहुंचा और उन्होंने बेटे का शप होने का दावा किया है। हालांकि पुलिस डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद शिनाख्त करेगी।

यह भी पढ़ें:- सुल्तानपुर: गोमती नदी में उतराता मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

संबंधित समाचार