रामपुर : एसपी ने चार सीओ और चार इंस्पेक्टर का किया तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने सीओ के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। सीओ लाइन रवि खोखर को स्वार का क्षेत्राधिकारी बनाया है, जबकि सीओ केमरी ओमकार नाथ शर्मा को सीओ लाइन और कार्यालय, आंकिक और अपराध क्षेत्रधिकारी बनाया है। इसके अलावा दो नए सीओ भेजे गए हैं। वहीं चार इंस्पेक्टर के भी …

रामपुर,अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने सीओ के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। सीओ लाइन रवि खोखर को स्वार का क्षेत्राधिकारी बनाया है, जबकि सीओ केमरी ओमकार नाथ शर्मा को सीओ लाइन और कार्यालय, आंकिक और अपराध क्षेत्रधिकारी बनाया है। इसके अलावा दो नए सीओ भेजे गए हैं। वहीं चार इंस्पेक्टर के भी कार्यक्षेत्र बदले गए हैं।

कुछ रोज पहले शासन ने मिलक और स्वार में तैनात सीओ को प्रोन्नत करके एएसपी बनाया था। एसपी ने मिलक, स्वार, केमरी में सीओ की तैनाती करने के साथ ही कुछ का कार्य क्षेत्र भी बदला है। जबकि सीओ सिटी अनुज कुमार चौधरी अभी सिटी में ही तैनात हैं। उनके क्षेत्र में कोतवाली, सिविल लाइन, थाना गंज, महिला थाना, एएचटीयू के अलावा वह यातायात, नियंत्रण कक्ष और यूपी 112 का भी इंचार्ज बनाया है। वहीं सीओ केमरी सगम कुमार को बनाया है। वह भोट, केमरी, शहजादनगर के अलावा विशेष जांच प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, मानवाधिकार प्रकोष्ठ, एफआईआर कांउटर के भी इंचार्ज रहेंगे। बिलासपुर सीओ अरुण कुमार सिंह बिलासपुर, खजुरिया, मिलकखानम के साथ ही एलआईयू, मॉनीटरिंग, डीसीआरबी, जनपदीय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन भी संभालेंगे।

सीओ लाइन रहे रवि खोखर को सीओ स्वार बनाया गया। वह स्वार, अजीमनगर, टांडा क्षेत्राधिकारी बनाए हैं। मिलक सीओ अतुल पांडेय को मिलक, शाहबाद, पटवाई, सैफनी, महिला पुलिस परामर्श केंद्र के अलावा शिकायत प्रकोष्ठ सीसीटीएनएस देखेगें। सीओ केमरी ओमकार नाथ शर्मा को सीओ लाइन बनया है।

सुरेंद्र सिंह पचौरी गंज तो शाहबाद प्रभारी बने अजय मिश्रा
पुलिस अधीक्षक ने गंज कोतवाली प्रभारी आरपी सिंह को अपराध शाखा भेजा है। उनके स्थान पर पटवाई प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी को गंज थाना प्रभारी बनाया है। वहीं शाहबाद के इंस्पेक्टर लाइन हाजिर होने के बाद उनके स्थान पर अजय मिश्रा को बनाया गया है। एसपी ने चार इंस्पेक्टर और 11 दरोगा का तबादला कर दिया है। गंज के प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह को अपराध शाखा भेजा है।

पुलिस लाइन में चल रहे दरोगा हरेंद्र यादव को पटवाई प्रभारी बनाया। चौकी टांडा में तैनात हरेंद्र सिंह को थाना एएचटीयू बनाया। दरोगा विपिन कुमार को अजीमनगर से टांडा भेजा। इंस्पेक्टर अमरेश चंद्र को महिला थाने से सिविल लाइन अपराध प्रभारी बनाया गया है। दढ़ियाल में तैनात सतेंद्र सिंह मलिक को थाना स्वार, चमरौआ चौकी पर तैनात कमलेंद्र सिंह को बिलासपुर, कोतवाली में तैनात हरिओम सिंह को दढ़ियाल चौकी, शहजादनगर में तैनात लईक दरोगा को चमरौआ चौकी प्रभारी बनाया। विनोद कुमार पांडेय का तबादला निरस्त किया गया।

यह भी पढ़ें:-रामपुर: परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर दलित किशोरी को भगा ले गया युवक, होश आने पर परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर

संबंधित समाचार