Asia Cup 2022 : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम मुश्किल में, शाहीन अफरीदी के बाद अब ये तेज गेंदबाज हुआ चोटिल
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार (27 अगस्त) से होने जा रही है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होकर पहले ही एशिया कप से बाहर हो गए हैं। अब पाकिस्तान के दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल …
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार (27 अगस्त) से होने जा रही है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होकर पहले ही एशिया कप से बाहर हो गए हैं। अब पाकिस्तान के दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की मुश्किल में हैं।
मोहम्मद वसीम जूनियर हुए चोटिल
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बाद अब दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल हो गए हैं।मगर वसीम को स्क्वॉड में शामिल किया गया। वह प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए हैं। दरअसल, उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत हुई है। दर्द के बाद टीम मैनेजमेंट ने वसीम जूनियर को तुरंत एमआरआई के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। फिलहाल, उनकी चोट को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है. माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ पहले मैच में वसीम का खेलना मुश्किल है। ऐसे में यह बाबर के लिए बड़ी परेशानी वाली बात रहेगी।
BREAKING NEWS: Mohammad Wasim Jr. felt pain in his back during practice today. He has been sent to the hospital for MRI.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) August 25, 2022
वसीम ने नीदरलैंड के खिलाफ झटके थे चार विकेट
वसीम जूनियर ने पिछला मैच इसी महीने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे खेला था, जिसमें 36 रन देकर चार विकेट झटके थे। उन्होंने जून में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में तीन विकेट भी झटके थे। वसीम ने अब तक कुल 11 टी20 मैच खेले, जिसमें 17 विकेट लिए हैं। एशिया कप में भारत के खिलाफ उन्हें पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में जगह मिलना लगभग तय थी।
शाहीन पहले ही हो चुके हैं बाहर
मोहम्मद वसीम जूनियर के पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पहले ही एशिया कप से बाहर हो गए हैं। शाहीन अपने पैर के चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए हैं। शाहीन को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। जिसके कारण उन्हें एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन ठीक हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड श्रृंखला में भारत ए टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे सितांशु कोटक
