बरेली: पेट्रोल पंप से तेल लूटने की घटना सीसीटीवी में कैद, देखें वीडियो
बरेली, अमृत विचार। इन दिनों तेल चोरी व तेल भरवा कर बगैर रुपए दिए भाग जाने की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रहीं हैं। हालांकि अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने पेट्रोल पंप से तेल चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कार में तेल भरवा कर रुपए दिए बगैर ही कार …
बरेली, अमृत विचार। इन दिनों तेल चोरी व तेल भरवा कर बगैर रुपए दिए भाग जाने की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रहीं हैं। हालांकि अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने पेट्रोल पंप से तेल चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कार में तेल भरवा कर रुपए दिए बगैर ही कार चालक कार को लेकर फरार हो गया। यह घटना भुत्ता थाना क्षेत्र के प्रीत फिलिंग स्टेशन की बताई जा रही है। जिसमें कर्मचारी ने काफी दूर तक कार का पीछा करते हुए दिख रहा है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
थाना भुता, बरेली पर अभियोग पंजीकृत है तथा विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 26, 2022
ये भी पढ़ें – बरेली: लूट, चोरी और छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, माल खपाने वाला सुनार भी हिरासत में
