मुरादाबाद में चार और कोरोना संक्रमित मिले

मुरादाबाद। जनपद में मंगलवार को चार और संक्रमितों मिले है। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 240 हो गया है। इन बढ़ते आंकड़ों ने अफसरों में खलबली मचा रखी है। कोरोना जांच रिपोर्ट में आए ये सभी चारों कांठ के उमरिकलां के रहने वाले हैं। दो लोग एक ही परिवार के हैं। लखनऊ केजीएमयू से …

मुरादाबाद। जनपद में मंगलवार को चार और संक्रमितों मिले है। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 240 हो गया है। इन बढ़ते आंकड़ों ने अफसरों में खलबली मचा रखी है। कोरोना जांच रिपोर्ट में आए ये सभी चारों कांठ के उमरिकलां के रहने वाले हैं। दो लोग एक ही परिवार के हैं।

लखनऊ केजीएमयू से जारी हुई इस जांच रिपोर्ट में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को राहत भी मिली है। इनमें सिविल लाइंस थाने का मुंसी व परिवार भी है। उसकी गर्भवती पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। कांठ की एक और संक्रमित महिला के संपर्क में आए उसके परिवार सहित 35 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

सीएमओ कार्यालय में कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सहमे स्टाफ का भी डर कुछ कम करती इस रिपोर्ट में 13 स्वास्थ्य कर्मी भी इस संक्रमण के खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।