कन्नौज: रोहली के जाहरा देवी मंदिर में उमड़ी आस्था, मथा टेक श्रद्धालुओं ने मांगी मनौती
गुरसहायगंज/कन्नौज। भादों के तीसरे शनिवार को सुबह से ही जाहरा देवी मंदिर में दर्शन को हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। जीटी रोड सहित तालग्राम व रोहली मार्ग पर वाहनों की भीड़ से कई बार जाम लगा जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक दूर-दराज से आए …
गुरसहायगंज/कन्नौज। भादों के तीसरे शनिवार को सुबह से ही जाहरा देवी मंदिर में दर्शन को हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। जीटी रोड सहित तालग्राम व रोहली मार्ग पर वाहनों की भीड़ से कई बार जाम लगा जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का तांता मंदिर परिसर में दर्शन के लिए लगा रहा।
ग्राम रोहली स्थित जाहरा देवी मंदिर में मेला का आयोजन किया गया। सुबह से ही दर्शन के लिए गोरखपुर, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, बांदा, हमीरपुर, हरदोई, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, एटा, औरैया, अलीगढ़ सहित प्रदेश भर के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी जबकि गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों के श्रद्धालु भी बसों व अन्य वाहनों से पहुंचे। भक्तों ने अनाज, फल, फूल, दक्षिणा आदि का चढ़ावा चढ़ाया।
भारी भीड़ व वाहनों को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगर बैरिकेडिंग और अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई। सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। आस्थावानों ने जोत के दर्शन कर रोग, दोष, कष्ट से बचाव के लिए देवी से प्रार्थना की। पुलिस के अलावा दमकल की गाड़ी भी मौके पर मौजूद रही।
मंदिर की मिट्टी लेकर गए, खेत में डालेंगे
श्रद्धालु अच्छी पैदावार के लिए मंदिर से मिट्टी लेकर गए। मान्यता है कि इससे खेत में खड़ी फसल नुकसान से तो बचती ही है, उपज भी अधिक होती है। श्रद्धालु फसल का कुछ अंश देवी को चढ़ाने आते हैं।
सैकड़ों क्विंटल अनाज और लाखों का चढ़ावा
मेला प्रमुख संग्रह अमीन धर्मेश तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में सैकड़ों क्विंटल अनाज व लाखों रुपये चढ़ावा में आते हैं। भादों में शनिवार व पूर्णिमा मिलाकर लगभग पांच मेले लगते है। चौथे और पांचवे मेले को सर्वाधिक भीड़ होती है। इस दौरान सग्रह अमीन कौशल दुबे, अतुल शुक्ला, अवनेन्द्र सिंह, नेकराम भी मौजूद रहे।
आस्थावान बोले, जबसे देवी की शरण आए सब अच्छा हुआ
ग्राम रोहली देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए घाटमपुर भीतरगांव निवासी जयनरायन बताते है कि वह 5 वर्षों से आ रहे हैं। जबसे यहां आना शुरू किया है परिवार में सब अच्छा हो रहा है। कानपुर के बिठूर निवासी रीता का कहना है कि वह 20 वर्षों से आ रही है। बिगड़े काम भी आसानी से बन रहे हैं। गंगुपुर बिठूर निवासी रीमन गौड़ का कहना है कि वह पहली बार आई है। बिठूर निवासी मानषी कुशवाहा, गंगुपर बिठूर निवासी सुमन, सोने लाल का कहना है कि यहां अनाज, दक्षिणा व अन्य सामग्री का चढ़ावा चढ़ाने से व्यापार व परिवार में तरक्की हुई।
यह भी पढ़ें:-हिमाचल: नयनादेवी मंदिर में श्रद्धालु ने दान किया एक किलो सोने का हार
