लखनऊ : चोरों ने दो घरों से लाखों के गहने किए पार
अमृत विचार, लखनऊ । मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने कीमती ज्वैलरी के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार पीड़ित परिवार को घर में हुई चोरी की जानकारी मिली तो घर में हाहाकार मच गया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम …
अमृत विचार, लखनऊ । मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने कीमती ज्वैलरी के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार पीड़ित परिवार को घर में हुई चोरी की जानकारी मिली तो घर में हाहाकार मच गया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। देर शाम पुलिस ने चोरो पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है।
बता दें कि शनिवार देर रात चोरों ने मलिहाबाद कोतवाली अन्तर्गत कटौली गांव में दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने घर से पुश्तैनी ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित जब सुबह उठे तो घर का सारा सामान उलट पलट देख हैरान रह गए। बता दें कि चोर पड़ोसी के घर के बने छज्जे के सहारे घर में दाखिल हुए थे।
इसके बाद चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर 80 हजार की नकदी ओर तीन पाव चांदी समेत सोने की ज्वैलरी चुरा ली। बता दें कि ग्राम प्रधान अतीक अहमद के घर के कमरे से चोरों ने बेटी के गहने पार कर दिए है। तीन दिन पहले उनकी बेटी मायके आई थी और उसने अपने गहने उतार कर कमरे में रखी अमलारी में रख दिए थे।
ग्राम प्रधान की मानें तो चोरों ने उनके घर से 13 तोले के बने गहने और 15 हजार की नकदी चोरी की है। चोरी की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। इस सम्बन्ध में मलिहाबाद थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा करके चोरों को जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी और ज्वैलरी की साफ
