रामपुर : सीडीओ ने स्पोर्ट्स कंपलेक्स का फीता काटकर किया उद्घाटन, कराया खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। खेल दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। संकुल पर प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया। खेल दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने कंपोजिट विद्यालय सनैया जट ब्लॉक चमरौआ में बेसिक शिक्षा विभाग दुआरा …

रामपुर,अमृत विचार। खेल दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। संकुल पर प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया।
खेल दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने कंपोजिट विद्यालय सनैया जट ब्लॉक चमरौआ में बेसिक शिक्षा विभाग दुआरा स्थापित स्पोर्ट्स कंपलेक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया। बच्चों के मध्य हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को भी देखा।

मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद अति आवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। हमें नियमित रूप से व्यायाम एवं योगा खेलकूद गतिविधियां करना चाहिए। अपनी सुरक्षा का ध्यान भी रखना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को आशीष वचन प्रदान किए।

जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता है कि चिन्हित कर तराशने की, यह छोटे-छोटे बच्चे कल देश का भविष्य बनेंगे। हमें जनपद में खेल का बेहतर माहौल बनाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने मेजर ध्यान चंद के जीवन पर भी प्रकाश डाला।उन्हें श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह जिला पंचायत राजधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह बोरा,जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मियां,विद्यालय का समस्त स्टाफ ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अपराहन में शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में शिक्षकों की उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिसमें उत्साह के साथ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें:-रामपुर : देवी की मूर्ति खंडित होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार