हरदोई: बाल विकास कार्यालय उल्टा पड़ा राष्ट्र ध्वज, जिम्मेदारों को नहीं दिख रहा तिरंगे का अपमान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में जहां तिरंगा लहराए गए वहीं कई जगह राष्ट्र ध्वज का अपमान भी हो रहा है । बाल विकास कार्यालय पर उल्टे पड़े ध्वज को सीधा करने की जहमत कोई भी जिम्मेदार नहीं उठा रहा है। राष्ट्र ध्वज के सम्मान को लेकर लोगों ने चिंता जताई …

हरदोई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में जहां तिरंगा लहराए गए वहीं कई जगह राष्ट्र ध्वज का अपमान भी हो रहा है । बाल विकास कार्यालय पर उल्टे पड़े ध्वज को सीधा करने की जहमत कोई भी जिम्मेदार नहीं उठा रहा है। राष्ट्र ध्वज के सम्मान को लेकर लोगों ने चिंता जताई है। जिले के सुरसा ब्लाक मुख्यालय पर सीडीपीओ कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा है।

75 वे स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में 15 अगस्त को धूमधाम से फहराए गए । स्वतंत्रा दिवस के बाद इस ध्वज को सम्मान पूर्वक उतार कर रखने के आदेश दिए थे लेकिन जिले में इस आदेश को कोई सुनने वाला नहीं है। राष्ट्र ध्वज का अपमान फोटो में साफ दिखाई पड़ रहा है।

इधर जिलाधिकारी के निर्देश पर 17 अगस्त को सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज उतारकर सुरक्षित जगह पर रखने की अपील की थी।सीडीपीओ कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज झुका हुआ नजर आ रहा है ब्लॉक स्तर पर सैकड़ों कर्मचारी रोजाना आते हैं और किसी की नजर झुके हुए झंडे पर नहीं पड़ रही है। फिलहाल इससे सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही साफ उजागर हो रही है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: अधिशासी अधिकारी कर रहे राष्ट्र ध्वज का अपमान, उल्टा तिरंगा लेकर निकाली रैली

 

संबंधित समाचार