बरेली: ढाई महीने बाद खुला गांधी उद्यान

बरेली,अमृत विचार। कोरोना वायरस के कारण करीब ढाई माह से बंद पड़े गांधी उद्यान सहित शहर के अन्य पार्कों की रौनक बुधवार को लौट आई। वीरान पड़े पार्कों को नगर निगम ने सुबह, शाम के समय में तीन-तीन घंटे के लिए खोल दिया है। लेकिन दोपहर में तेज धूप के बीच छांव की तलाश में …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना वायरस के कारण करीब ढाई माह से बंद पड़े गांधी उद्यान सहित शहर के अन्य पार्कों की रौनक बुधवार को लौट आई। वीरान पड़े पार्कों को नगर निगम ने सुबह, शाम के समय में तीन-तीन घंटे के लिए खोल दिया है। लेकिन दोपहर में तेज धूप के बीच छांव की तलाश में आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा क्योंकि आदेश के अनुसार कर्मचारियों ने गेट को बंद कर रखा था।

लाक डाउन के कारण बंद पड़े शहर के पार्कों में सुबह काफी कम भीड़ देखने को मिली क्योंकि निगम के पार्क खोलने के आदेश के बारे में लोगों को जानकारी नहीं थी। निगम ने गांधी उद्यान सहित अन्य पार्कों को समयबद्ध तरीके से खोल रखा है। सुबह के समय पांच से आठ बजे तक और शाम को पांच से आठ बजे तक पार्कों का खोल रहा है। इस समय अवधि में लोगों को पार्क में घूमने की छूटी दी गई है। दिन में करीब नौ घंटे तक पार्कों में लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

पहला दिन होने के कारण लोगों की भीड़ सुबह की अपेक्षा शाम को अधिक देखने को मिली। काफी दिनों से गांधी उद्यान में टहलने के लिए आने वाले लोग शाम के समय जुटे तो एक बार फिर काफी दिनों बाद मुलाकात होने से एक दूसरे का अभिवादन करते हुए मुस्कुराते रहे। कुछ देर तक चलते-चलते कोरोना पर चर्चा होती रही। सभी एक दूसरे कुशलक्षेम पूछने में व्यस्त रहे। देर शाम तक योग, ध्यान करने वाले लोग भी पार्क में जमे रहे। हंसी मजाक के साथ गांधी उद्यान का सन्नाटा टूट गया था। बच्चे भी अपनों के साथ पार्क में घुमने का लुत्फ उठाते रहे।

पार्कों को खुलवा दिया गया है। इसके लिए समय निर्धारित किया गया है। जिम खोलने का आदेश अभी नहीं मिला है। लोगों को चाहिए कि सुविधा का फायदा उठाए और सावधानी बरतें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। निगम पार्कों के सफाई कराने का कार्य भी तेजी से कर रहा है। -अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त

ताजा समाचार

देखिए, इस हफ्ते वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियम पर पारिवारिक फिल्म "नमस्ते सासू जी"
मुसलमानों को ओबीसी लिस्ट में कर्नाटक सरकार ने किया शामिल, NCBC चिंतित क्यों?
UP weather news: अभी और बढ़ेगी गर्मी, कई जगह लू चलने की सम्भावना   
आगरा में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...लगाया जाम 
अयोध्या में बेतरतीब खोदाई से सकरा हुआ रीडगंज चौराहा, कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से रौंदा, मार्कस स्टॉयनिस ने जड़ा नाबाद शतक 2024: आरसीबी के खिलाफ SRH की निगाहे फिर एक बार रनों का अंबार लगाने पर, 3 बार बना चुके हैं 250 से ज्यादा रन