‘अरे…बैठिए, अरे…चलिए,’ तेलंगाना के सीएम केसीआर और नीतीश कुमार का वीडियो हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पटना। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दौरे पर थे। इस बीच एक ऐसा वाक्या हुआ जो अब सुर्खियों में है। दरअसल, सीएम नीतीश के साथ केसीआर ने प्रेस …

पटना। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दौरे पर थे। इस बीच एक ऐसा वाक्या हुआ जो अब सुर्खियों में है।

दरअसल, सीएम नीतीश के साथ केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और सुर्खियां बना हुआ है। इस वीडियो में दोनों नेता एक दूसरे को कहते नजर आ रहे हैं अरे…बैठिए, अरे…चलिए। दरअसल केसीआर से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पूछा गया कि विपक्षी दल एकता से पीएम का उम्मीदवार कौन होगा?

इस सवाल पर केसीआर के साथ बैठे नीतीश कुमार उठ खड़े हुए और केसीआर से कहने लगे अरे उठिए चलिए न! इनके चक्कर में काहे पड़े हैं। इस पर केसीआर सीएम नीतीश का हाथ पकड़ते हुए कहते हैं अरे…आप बैठिए न। इस मामले पर विपक्ष के नेताओं ने भी चुटकी ली और वीडियो को शेयर किया है।

हालांकि केसीआर इस दौरान बोलते रहे और नीतीश कुमार को बैठने के लिए कहते रहे। केसीआर ने सीएम नीतीश का हाथ पकड़कर कहा कि भैया सुनिए न प्लीज, बैठ जाइए, लेकिन नीतीश कुमार अपनी सीट पर नहीं बैठे और केसीआर से भी चलने के लिए कहते रहे। नीतीश कुमार ने कहा कि इनके चक्कर में मत पड़िए, 50 मिनट दे तो दिए हैं। इस बात बात वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगे।

ये भी पढ़ें- Video: ‘बेटा उठ जा…उठ न बेटा…’ इलाज के इंतजार में मासूम ने मां की गोद में तोड़ा दम

संबंधित समाचार