अयोध्या: छुट्टा मवेशियों की समस्या को लेकर पूर्व प्रधान ने दिया शिकायती पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों की समस्या को लेकर पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। विकासखंड पूराबाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर निवासी पूर्व प्रधान अजय कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि छुट्टा मवेशियों के कारण स्थानीय लोगों के अलावा …

अयोध्या। क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों की समस्या को लेकर पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। विकासखंड पूराबाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर निवासी पूर्व प्रधान अजय कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि छुट्टा मवेशियों के कारण स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि स्कूल आने-जाने वाले बच्चों पर छुट्टा जानवर हमलावार हो जाते हैं, जिसके कारण बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द इन छुट्टा जानवरों की धर-पकड़ कर लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाए।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने दिया धरना, राज्यपाल ने नाम दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार