कानपुर: दोस्तों को अलविदा का मैसेज लिख, कार्टूनिस्ट ने लगाई फांसी, अंडरवियर से मिला सुसाइड नोट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। किदवई नगर के जूही लाल कालोनी निवासी एक कार्टूनिस्ट ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए फांसी लगा ली। गुरुवार का उनका शव पंखे के कुंडे से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता मिला। पुलिस ने तलाशी लिए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के दौरान अंडरवियर के अंदर …

कानपुर। किदवई नगर के जूही लाल कालोनी निवासी एक कार्टूनिस्ट ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए फांसी लगा ली। गुरुवार का उनका शव पंखे के कुंडे से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता मिला। पुलिस ने तलाशी लिए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के दौरान अंडरवियर के अंदर छिपाकर रखा गया सुसाइड नोट और कार्टून बने तीन पन्ने मिले। सुसाइड नोट में पत्नी पर प्रताड़ित करने, शराब पीने के लिए दबाब बनाने का आरोप लगाया गया है।

किदवई नगर जूही लाल कालोनी निवासी 65 साल के आनंद कुमार कार्टूनिस्ट थे। वह अपनी पत्नी श्यामा और बेटा राहुल के साथ जूही में रहते थे, जबकि उनका बड़ा बेटा यशूपाल अपनी पत्नी वंदना और दो बच्चों के साथ जरौली में रहती थी। यशूपाल का आरोप है कि सतौली मां पिछले कई सालों से पिता को प्रताड़ित करती थी। इस वजह से वे डिप्रेशन में चले गए थे। घर की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी।

यही वजह है कि आए दिन मां उन्हें प्रताड़ित करती थी। कुछ लोगों ने उन्हें गुरुवार की सुबह बताया कि उनके पिता ने आत्महत्या कर ली है। जब वह घर पहुंचे तो शव फंदे से लटक रहा था। अनहोनी की आशंका पर बेटे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने यह भी जानने का प्रयास नहीं किया कि कहीं कोई सुसाइड नोट तो नहीं है या फिर किसी ने उन्हें मारकर तो नहीं टांग दिया।

बिना तलाशी के ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब वहां कर्मचारियों ने तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला। इसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी पत्नी श्यामा बेटे से शराब बेंचवाती है। उन्हें भी शराब पीने के लिए कहती है। आए दिन वह प्रताड़ित करती है इससे वह अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने रात करीब सवा तीन बजे अपने दोस्तों को अलविदा का मैसेज भी डाल दिया था।

यह भी पढ़ें:-अमृत विचार की खबर का असर: छात्र के मोबाइल पर मैसेज भेजने वाले पांच लोगों पर केस, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

संबंधित समाचार