रामपुर: मौलाना ने मंच से तकरीर में कहा- अमृत विचार अखबार पढ़ें, यह तुम्हारी रहनुमाई करता है
रामपुर, अमृत विचार। रामपुर में हजरत सैय्यद हाफिज शाह जमाल उल्लाह का 235वां उर्स चल रहा है। गुरुवार को उर्स का विसाली कुल शरीफ था। दरगाह में देश दुनिया के तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे। तमाम उलेमा इकराम ने इस दौरान अपनी तकरीर की। इस बीच मौलाना ने तकरीर में कहा है कि अमृत विचार मुस्लिमों …
रामपुर, अमृत विचार। रामपुर में हजरत सैय्यद हाफिज शाह जमाल उल्लाह का 235वां उर्स चल रहा है। गुरुवार को उर्स का विसाली कुल शरीफ था। दरगाह में देश दुनिया के तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे। तमाम उलेमा इकराम ने इस दौरान अपनी तकरीर की। इस बीच मौलाना ने तकरीर में कहा है कि अमृत विचार मुस्लिमों की रहनुमाई करता है, आपकी बात को छापता है।
हजरत के उर्स की खबर को सबसे खास तरीके से अमृत विचार ने हर रोज छापा है। हमारी आप सभी से गुजारिश है कि अमृत विचार को ज्यादा से ज्यादा खरीदकर पढ़ें। यह आपका अपना अखबार है। इस दौरान मंच पर दरगाह के सज्जादानशीं शाह फहद अहमद खां जमाली समेत काफी तादाद में उलेमा और अकीदतमंद मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – रामपुर: छात्र जुनैद की मौत का मामला: वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे खुला पटवाई का कंपोजिट स्कूल
