बरेली: मॉडल टाउन, वीरसावरकर नगर सहित 41 कॉलोनियों की भूमि का होगा आडिट, समिति में शामिल लोगों ने पार्क, सड़क की भी जमीन पर भी बनवा दिए हैं मकान
सुरेश पाण्डेय, बरेली, अमृत विचार। सहकारी आवास समिति के बैनर तले शहर में बनीं कई नामी कालोनियों की भूमि का आडिट करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। इस आदेश के आने के बाद आवास समिति की प्रबंध समिति के कर्ताधर्ताओं के चेहरे का रंग उड़ गया है। शहर में 41 ऐसी कालोनियां हैं जो …
सुरेश पाण्डेय, बरेली, अमृत विचार। सहकारी आवास समिति के बैनर तले शहर में बनीं कई नामी कालोनियों की भूमि का आडिट करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। इस आदेश के आने के बाद आवास समिति की प्रबंध समिति के कर्ताधर्ताओं के चेहरे का रंग उड़ गया है। शहर में 41 ऐसी कालोनियां हैं जो सहकारी आवास समिति द्वारा बनाई गई हैं। समिति के प्रमुख लोगों ने खूब मनमानी कर भूमि को खुर्दबुर्द किया है।
कालोनी में जहां पार्क थे, उस प्लाट को भी बेच दिया है। वर्षों से चल रही इस मनमानी को जांचने के लिए हाईकोर्ट ने सहकारी आवास समिति का औचक आडिट करने का अचानक आदेश जारी कर दिया। पहले चरण में बरेली की 10 समितियों का ऑडिट किया जाएगा। इस आडिट में शहर की नामी कालोनी मॉडल टाउन कालोनी, वीर सावरकर नगर कालोनी भी शामिल है। इन दो कालोनियों में पार्क की भूमि पर मकान बने हैं। सहकारी आवास समिति के कुछ संचालकों को आडिट होने की जानकारी हो गई।
आवास आयुक्त ने 30 जून को आदेश जारी कर हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया था। इसके लिए डीएम को जांच के लिए कमेटी बनानी है। इसका पत्र भी प्रशासन ने जारी कर दिया है। भूमि आडिट में समिति यह देखेगी कि सहकारी आवास समिति की सदस्यता सूची अपडेट है या नहीं, प्रबंध कमेटी का निर्वाचन किस तरह किया गया है। आवास समिति का अपना लेआउट भी होता है। उस लेआउट में किस जगह पार्क छोड़ा गया है और मौजूदा समय उन पार्कों में कहीं मकान तो नहीं बन गए हैं।
स्कूल के लिए जगह छोड़ी गई है तो अमुक जगह स्कूल है या नहीं, बाजार के लिए कितने प्लाट थे और मौजूदा समय क्या स्थिति है। कुछ आवास समितियों ने अपनी कालोनी में अपार्टमेंट बनवा लिए हैं। इसकी अनुमति है या नहीं। जो मकान बने हैं उनका प्राधिकरण या आवास विकास से नक्शा पास या नहीं। लैंड आडिट में इसका परीक्षण किया जाएगा।
ये हैं सक्रिय सहकारी आवास समितियां
राजेन्द्र नगर सहकारी आवास समिति लिमिटेड , जनकपुरी सिंधी सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड, 450 रबड़ी टोला, सरकारी कर्मचारी गायत्री सहकारी गृह निर्माण समिति लि, तुलसीमठ अलखनाथ मंदिर नैनीताल रोड, दि आइडियल सह.आ. स.लि. बरेली, एमईएस इम्पलाइज सह.आ.स, कैंट, आजाद सहकारी आवास समिति लि.,रामपुर बाग, जन आदर्श सह.आ. स.लि., कालीबाड़ी, बन्नूवाल सह.आ.स.लि.,शॉप नंबर 7, हरी मंदिर मॉडल टाउन, स्वतंत्र वीर सावरकर नगर सह.आ.स.लि. 92 वीरसावरकर नगर,
शांति नगर सह.आ.सं. लि. 624 मलुकपुर, पंचशील, सह.आ.सं. लि., पीलीभीत रोड, अमर सह.आ.स.लि., 35 एफ /3 रामपुर बाग, तुलसी नगर सह.आ.सं लि., तुलसी नगर पीलीभीत रोड, पर्वतीय समाज सह.आ.सं.लि., 10 कुर्माचल नगर, आदर्श सह.आ.स.लि.108 खेरुल्ला गली बड़ा बाजार, ग्रामीण बैंक कर्म.सह.आ.स.लि. ग्रामीण बैंक सिविल लाइंस,जन कल्याण सह.आ.सं.लि., पीलीभीत बाईपास , वैभव सह.आ.स.लि., न्यूज कालोनी नैनीताल रोड,बरेली रिफ्यूजी को.हा.स. लि., हरी मंदिर बारात घर माडल टाउन,
शंकर सहकारी आ.सं लिण्, 36 शिव नगर इज्जतनगर ,दुर्गा सह.आ.सं लि, बजरंग केमिकल्स ईसाइयों की पुलिया,दि नोबल सह.आ.सं लि, पीडब्लूडी कालोनी इज्जतनगर,दूरसंचार सह.आ.सं लि, 35-ए रामपुर बाग,श्री राधा कृष्ण सह.आ.सं लि,177/1 सिविल लाइंस स्टेशन रोड, लक्ष्मी सह.आ.सं लि, 354 कालीबाड़ी, डिफेंस पर्सनल सह.आ.सं लि, शिवनगर,नवयुग राष्ट्रीय सह.आ.सं लि, सोब्ती हाउस स्टेडियम रोड, श्रुति सह.आ.सं लि, 35 सी /6 रामपुर बाग, पूजा सह.आ.सं लि, डिजाइन काम्पलेक्स पीलीभीत रोड,
भारतीय सैनिक सह.आ.सं लि, सैनिक विहार 310 चनेहटी, न्यू एरा सह.आ.सं लि, सोब्ती हाउस स्टेडियम रोड, श्याम सह.आ.सं लि, रामजी मल कोल्ड स्टोरेज पीलीभीत रोड, उत्कर्ष सह.आ.सं लि, 63 इंदिरा नगर, सहज सह.आ.सं लि 14, द्वारकापुरम छावनी अशरफ खां रोड, शुभम सह.आ.सं लि, तुलसी नगर पीलीभीत रोड, गंगोत्री सह.आ.सं लि, कुकरेती भवन, 144 प्रेम नगर, सावित्री सह.आ.सं लि 172 सिविल लाइंस, आशादीप सह.आ.सं लि, सिटी हार्ट टावर स्टेडियम रोड, पटेल सह.आ.सं लि,1, पुष्कर इन्कलेव स्टेडियम रोड, जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गृह निर्माण सं लि., 624 बड़ी बमनपुरी, बरेली हाउस बिल्डिंग सह.आ.सं लि 35 एच/बी रामपुर बाग बरेली।
ये भी पढ़ें – बरेली: भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचक नामावली में आधार नंबर जोड़ने का काम शुरू
