बदायूं: बच्चा चोर समझकर युवक को पीटा, Video Viral
बदायूं। बदायूं में रिश्तेदारी में गए युवक को गांव वालों ने शनिवार को बच्चा चोर समझ लिया। भीड़ ने उसे जमकर पीटा। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। ऐसा उन हालात में है, जब पुलिस अपने स्तर से ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देने …
बदायूं। बदायूं में रिश्तेदारी में गए युवक को गांव वालों ने शनिवार को बच्चा चोर समझ लिया। भीड़ ने उसे जमकर पीटा। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। ऐसा उन हालात में है, जब पुलिस अपने स्तर से ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देने के साथ ही ऐसी किसी भी अफवाह का खंडन कर चुकी है।
बदायूं के थाना उसहैत इलाके के गांव रिजोला निवासी दिनेश सिंह के घर मेहमानी में अपनी दो भांजियों के साथ गांव पहुंचे थे। गोवर्धन पुत्र रविन्द्र निवासी गांव सरेली थाना उसहैत को कुछ ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर जमकर मारा-पीटा। जैसे-तैसे बामुशिकल ग्रामीणों के चुंगल से बचकर गोवर्धन थाना उसहैत पहुंचा। जहां उसने आरोपियों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।
बदायूं के थाना उसहैत इलाके के गाँव रिजोला में एक शख्स को कुछ ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर जमकर मारा-पीटा। वीडियो वायरल #UttarPradesh #Budaun@budaunpolice pic.twitter.com/oNkBChDdn3
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 4, 2022
SSP डॉ. ओपी सिंह ने दो दिन पूर्व बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाने वाले पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। बाबजूद भी मेहमानी में अपनी दो भांजी के साथ पहुंचे गोवर्धन को ग्रामीणों ने बुरी तरह बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : बदायूं: सांप लेकर कर रहे थे नृत्य, वन विभाग ने रोका तो की धक्का-मुक्की
